*न्यायालय के आदेश पर संबंधित पंचनामा मालों का विनीष्टीकरण किया गया*
ब्यूरो चित्रकूट
चित्रकूट । न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में थाना राजापुर के 120 आबकारी अधिनियम के मुकदमों से सम्बन्धित पंचनामा मालों का विनिष्टीकरण कराया गया
न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कर्वी चित्रकूट के आदेश दिनांक 07.12.2024 के अनुपालन के क्रम में आज दिनांक 09.03.2025 को आबकारी अधिनियम के अभियोगो को क्षेत्राधिकारी राजापुर जयकरन सिंह,सहायक अभियोजन अधिकारी ब्रजमोहन ,कार्यालय लिपिक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रामप्रसाद, आबकारी निरीक्षक नीरज वर्मा,थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह व प्रधान लेखक मुख्य आरक्षी नवल किशोर की उपस्थिति में थाना राजापुर परिसर में गढ्ढा खोदवाकर कुल 120 मुकदमा आबकारी अधिनियम के पंचनामा माल समिति के समक्ष नष्ट कराकर गढ्ढे में डालकर जलवाकर विनिष्टीकरण कराया गया।





