नई दिल्ली: सोमवार को आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू को ऑस्कर अवार्ड मिला। देशभर के लोगों ने आरआरआर की टीम को इसके लिए बधाई दी। आज संसद के बजट सत्र में भी इसे लेकर चर्चा हुई। राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने ऑस्कर के लिए टीम को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार पर चुटकी ली। खरगे ने कहा कि नाटू-नाटू गाने को ऑस्कर मिलने पर हमें गर्व हैं। लेकिन सरकार इसका क्रेडिट न ले, मोदी जी ने ये फिल्म डायरेक्ट नहीं की है। खरगे के इस तंज को सुनकर सदन में ठहाके गूंज उठे।
‘मोदी ने फिल्म डायरेक्ट नहीं की’
खरगे ने कहा, ‘नाटू-नाटू गाने को ऑस्कर मिलने पर हमें गर्व हैं। लेकिन हमारी विनती है कि सत्तारूढ़ पार्टी इसका क्रेडिट न ले कि हमने इसे डायरेक्ट किया है, हमने यह कविता लिखी है, मोदी जी ने यह फिल्म का डायरेक्शन किया है। बस यही मेरी विनती है।’ खरगे के इस चुटकी विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत सभी पक्ष-विपक्ष के नेता खिलखिलाकर हंसते नजर आए।
जया बच्चन ने दिया खरगे को जवाब
राज्यसभा में जब नाटू-नाटू को ऑस्कर मिलने पर बधाई दी जा रही थी, तो सपा सांसद जया बच्चन ने खरगे को दक्षिण भारतीय फिल्म के ऑस्कर जीतने के दावे पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हमें इस बात की खुशी है लेकिन ये मैटर नहीं करता कि अवार्ड जीतने वाले ईस्ट, साउथ, वेस्ट या नॉर्थ के हैं। हम सभी भारतीय हैं। हमें इस बात की खुशी है कि फिल्म जगत ने सत्यजीत रे से लेकर अबतक कई बार देश का नेतृत्व किया है।
पीएम मोदी ने दी थी ऑस्कर जीतने की बधाई
बता दें कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों ने नाटू-नाटू गाने को ऑस्कर मिलने पर बधाई दी। उन्होंने गाने के कंपोजर एमएम कीरावनी और RRR की टीम को बधाई देते हुए कहा कि ‘नाटू नाटू’ गाने को आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा। यह भारत के लिए गर्व का पल है। मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘नाटू नाटू’ की पॉपुलैरिटी ग्लोबल हो गई है। यह एक ऐसा गाना है, जिसे आने वाले कई साल तक याद रखा जाएगा। एमएम कीरावनी को ढेर सारी शुभकामनाएं। भारत बहुत खुश है और गर्व है।’