आयोजक/परीक्षित : श्रीमती मेवा शर्मा- रामदास शर्मा।
ब्यूरो बांदा
बांदा – श्री भागवत कथा श्रवण के दूसरे दिन कथावाचक आचार्य नवलेश दीक्षित जी ने भगवान श्री कृष्ण जी कथाओं का वर्णन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भगवान श्री कृष्ण जी की कथाओं को सुना। कथावाचक ने कहा,”भगवान श्री कृष्ण जी की कथाएँ हमें जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित करती हैं। उनकी कथाएँ हमें धर्म, कर्म, और भक्ति के बारे में सिखाती हैं।”श्रद्धालुओं ने कथावाचक की बातों को ध्यान से सुना और भगवान श्री कृष्ण जी की कथाओं को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया।
भगवान श्री कृष्ण जी के जन्म और बचपन की कथा,भगवान श्री कृष्ण जी की गोपियों के साथ रासलीला,भगवान श्री कृष्ण जी की महाभारत में भूमिका,भगवान श्री कृष्ण जी के उपदेश और शिक्षाएँ,भगवान श्री कृष्ण जी की कथाएँ मेरे जीवन में बहुत प्रभाव डालती हैं।
मैं उनकी कथाओं को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेता हूँ।” – उत्कृष्ट पांडेय,श्रद्धालु
“कथावाचक की बातें बहुत ही प्रेरक थीं। मैं भगवान श्री कृष्ण जी की कथाओं को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेता हूँ।”-प्रिया, श्रद्धालु।
श्री भागवत कथा श्रवण के दूसरे दिन भगवान श्री कृष्ण जी कथाओं का वर्णन एक सफल आयोजन था, जिसने श्रद्धालुओं को भगवान श्री कृष्ण जी की कथाओं को सुनने का अवसर प्रदान किया। यह आयोजन श्रद्धालुओं को जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरणा श्रोत बना।
श्रीमद भागवत कथा भागवत रत्न – आचार्य नवलेश दीक्षित जी महाराज चित्रकूटधाम दोपहर 2:00 बजे से हरि इच्छा तक कथा स्थल मंगलम मैरिज हॉल,किरन कॉलेज चौराहा,बाँदा में अनवरत हो रही है। हवन एवं भण्डारा 30 दिसम्बर गुसाई गंज कथा परीक्षित : श्रीमती मेवा शर्मा-रामदास शर्मा। सुधीर तिवारी,पप्पू शिवहरे,जीतूं,मोंटू,वीरेंद्र, अमित गुप्ता आरती वंदना पूजा पूनम अर्चना कंचन श्याम मोहन, राकेश आशीष वीरेंद्र साक्षी आकाश मनोज जैन अमित सेठ भोलू राजकुमार राज के साथ अन्य गणमान्य आदि ने भी कथा श्रवण करने वाले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।