हरदोई में डायल 112 पुलिस टीम पर हमला:
विवाद सुलझाने गई टीम से धक्का-मुक्की, दो आरोपी पकड़े; एक फरार
हरदोई में पुलिस टीम पर हमले का मामला सामने आया है। पचदेवरा थाना क्षेत्र के ललुआपुर गांव में दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची डायल 112 की पीआरवी 2742 से आरोपियों ने दुर्व्यवहार किया।
पुलिस टीम में तैनात आरक्षी सुनील कुमार, तुषार सिंह अत्री और धीरजपाल ने दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन अवधेश, कुलदीप और मनोज ने पुलिस टीम से गाली-गलौज की। आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी दी और उनके साथ हाथापाई की।
शाहाबाद क्षेत्राधिकारी अनुज मिश्रा के मुताबिक, सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट के आरोप में तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में आरोपी पुलिस टीम से बदसलूकी और धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं।





