कानपुर। गोल्डन क्लब एवं देव विला द्वारा सांस्कृतिक संध्या व ‘शान-ए-कानपुर’ और ‘कानपुर रत्न’ सम्मान 2024 का आयोजन हरिहर नाथ शास्त्री भवन, खलासी लाइन कानपुर में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्यातिथि अमिताभ अग्निहोत्री, मुख्य संरक्षक ध्रुव इंद्रा निगम, रवींद्र सिंह,जे एम डी ग्रुप के संजीव दीक्षित, पालीवाल डायग्नोस्टिक के डॉ उमेश पालीवाल ने दीप प्रज्वलन किया
गोल्डन क्लब के संस्थापक अनुज निगम ने कहा कि भगत सिंह ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए, तो क्या हम आज उनके जन्मदिन पर किसी जरूरतमंद को कुछ नहीं दे सकते।अंगदान के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। इस अवसर पर क्लब से जुड़े लोगों ने अंगदान की शपथ ली।कानपुर से भगत सिंह का वीडियो के माध्यम से एक चलचित्र दिखाया गया।इस अवसर पर क्लब ने पति-पत्नी द्वारा एक दूसरे को लिवर व किडनी देने वाले 2 जोड़ों योगेश व नीतू सिंह और मनोज व जागृति श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया। सह संस्थापक अश्वनी निगम ने कहा कि विगत वर्षों से ऐसे कार्यक्रम कराने का मकसद सिर्फ ये है कि आज का युवा भगत सिंह और उनके साथियों के बलिदान को ना भूलें। मुख्य अतिथि अमिताभ अग्निहोत्री ने कहा जो समाज अतीत से संबंध तोड़ लेता है वह समाज नैतिक मूल्यों पर कभी नहीं खड़ा रह सकता, आर्थिक विकास करना अलग विषय है लेकिन नैतिक विकास होना चाहिये। ऐसे कार्यक्रम कस्बा गांव में भी होने चाहिए। क्लब के संरक्षक रवींद्र सिंह ने कहा कि पंजाब की तरह भगत सिंह के कदम कानपुर में जहाँ पड़े यानी प्रताप प्रेस की इमारत में सरकार द्वारा एक संग्रहालय बनाना चाहिए जिसमें देश के लिए कुर्बानी देने वाले और देश की सीमा पे अपने प्राण न्योछावर करने वाले देश के सिपाहियों की तस्वीरों व उनके द्वारा किये कार्यों का विवरण प्रदर्शनी हो
कार्यक्रम का संचालन शिवांगी द्विवेदी व हिना श्रीवास्तव ने किया। कानपुर रत्न सम्मान स्व. तात्या टोपे के प्रपौत्र श्री विनायक राव टोपे, शान के कानपुर सम्मान साहित्य – सीमा वर्णिका, चिकित्सा डॉ दिव्यानि शर्मा,शिक्षा लीना सिंह,मनोरंजन नमन दीक्षित,उद्यम दीप्ति दुबे, कला विजय कुमार, पत्रकारिता श्याम सिंह पंवार, वकालत हेमेंद्र श्रीवास्तव, ज्योतिषी महर्षि सुषेन,खेल जगत विदुषी शुक्ला, समाज सेवा जिम्मी भाटिया (नानक वेलफेयर सोसाइटी) गोल्डन क्लब वनिता,कविता सिंह,कामायनी शर्मा,कंचन मिश्रा,नीतू सिंह परिहार, हिना श्रीवास्तव,गोल्डन क्लब युवान सम्मान, अनुज पांडेय गोल्डन क्लब पेट्रियट सम्मान, विजय गुप्त पुत्र स्व.रमेश चंद्र गुप्ता ओल्ड इज गोल्ड सम्मान, कृष्णा शर्मा,गोपाल खन्ना, कानपुर आइकॉन सिधांशु राय, लिटिल चैम्प सम्मान, खुशी सक्सेना, अनायशा सिंह, लाइफ टाइम अचीवमेंट, योगेश सिंह-नीतू सिंह मनोज श्रीवास्तव-प्रगति श्रीवास्तव
मुख्य रूप से कार्यक्रम में क्लब के संरक्षक दिग्विजय सिंह चौहान,पंकज श्रीवास्तव, शिल्पा सिंह, नीति निगम, अरुण कनौजिया, अजय निगम, विनीता अग्रवाल, उत्तम सिंह, नीरज सैनी, आदित्य पोद्दार, निर्भय, इला बाजपाई, रतन राठौड़, प्रीति रंजन, कोमल गुनानी आदि उपस्थित रहे।