हमीरपुर ब्यूरो :–
सुमेरपुर थाना क्षेत्र में एक कार अनियंत्रित हो रोड किनारे खडे ट्रक में जा घुसी , जिसमें गाड़ी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को पुलिस द्वारा इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुंडोरा के पास हाइवे पर गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार अनियंत्रित चार पहिया वाहन रोड किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई।जिसमे सवार महेश सिंह पुत्र सरदार सिंह 33 वर्ष निवासी राजापुर थाना परसरापुर जनपद गोंडा ,लल्लू सिंह पुत्र जगजीवन सिंह 37 वर्ष, जयहिंद यादव पुत्र प्रकाश चंद निवासी कानपुर, हनुमान सिंह निवासी गोंदा ,नन्हे सिंह यादव निवासी बरदही जनपद गोंडा ,शुभम शर्मा निवासी लखनऊ गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सूचना पर पहुँची पीआरवी व थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर आनन फानन में सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर द्वारा शुभम शर्मा को मृत घोषित कर दिया।मौत की सूचना पर पहुँची थाना सुमेरपुर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।