चर्चा आज की फतेहपुर ब्यूरो




फतेहपुर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल , जनपद फतेहपुर के द्वारा अपराध व अपराधियों व टॉप टेन अपराधियों तथा माफियाओं व वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक म जनपद फतेहपुर के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी जाफऱगंज फतेहपुर के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष ललौली की टीम द्वारा आज दिनांक 02.01.2025 को पार्थ ढाबा के पास बांदा सागर मार्ग बहुआ थाना ललौली पर चैकिंग की जा रही थी तभी जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुयी कि दो व्यक्ति नहर कोठी खंडहर बहद ग्राम सिधांव में गौकशी करने की फिराक में है इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल वहद ग्राम सिंधाव के पास नहर कोठी खंडहर पहुंचकर देखा कि एक बछडा बंधा हुआ है, जिसे दो व्यक्ति काटने जा रहे थे पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी कर आत्म समर्पण हेतु कहा गया तो अभियुक्तगणों द्वारा पुलिस पर लक्ष्य कर फायर किया गया, आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त शानू पुत्र स्व0 नवी निवासी पनी मोहल्ला थाना कोतवील जनपद फतेहपुर उम्र करीब 31 वर्ष के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा एक अभियुक्त मौके से भाग गया। घायल अभि0 को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर इलाज हेतु सीएचसी बहुआ ले जाया गया । अभियुक्तगण शातिर किस्म के गौवध से संबंधित अपराधी है। इनके कब्जे से 01 अदद तमंचा, 01 अदद खोखा कारतूस, 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 राशि गौवंश, गौकशी से संबंधित उपकरण- 01 अदद कुल्हाडी, 02 चापड़, 03 अदद चाकू, 01 अदद लकडी का ठिहा, 02 पैकेट काली पन्नी, 01 रस्सी व 01 पीली बड़ी पन्नी(तिरपाल), 1200/- रूपये नगद बरामद किये गये । मु0अ0सं0- 01/2025 धारा- 109 बी0एन0एस0 व 3/25 आर्म्स एक्ट एवं 3/5क/8 गोवध निवारण अधि0 का अभियोग उपरोक्त के पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त की गिरफ्तारी से अपराध व आपराधिक गतिविधियों मे अंकुश लगेगा।
