।। सत्य एवं न्याय का पथगामी एवं सहानुभूति से परिपूर्ण मनुष्य ही असिला मानव है।भरा हो लाख धन पर कर्म है रावण का तो वह व्यक्ति ही संसार का सबसे बड़ा दानव है ।।
प्रयागराज। मानवता के गुणों से परिपूर्ण मनुष्य ही इस संसार का सबसे धनी व्यक्ति है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने समाजसेवी एवं भाजपा नेता शैलेश मिश्रा से उनके निज निवास मदरा मुकुन्दपुर मेजा प्रयागराज में कही।संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री के प्रिय मित्र अरविन्द दुबे रामनगर मेजा के समाजसेवी एवं भाजपा नेता श्री मिश्रा भान्जा हैं जिस कारण जिला मंत्री भी श्री मिश्रा को अपना भान्जा ही मनाते हैं।जिला मंत्री एक विशेष कार्यक्रम में शिरकत होने इधर आए हुए थे।इसी दरमियान दोनों सम्भ्रान्त जनों की औपचारिक मुलाकात हुई।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानवता के गुणों से परिपूर्ण मनुष्य ही इस संसार का सबसे धनी व्यक्ति है क्योंकि ऐसे व्यक्ति का क्या तहजीब जिसके पास लाख धन दौलत भरी हो परन्तु वह व्यक्ति किसी से प्रेम की बोल भी ना बोल सके।इस संसार में कोई भी व्यक्ति किसी को कुछ भी नही दे सकता।जिसके पास जो कुछ भी है वह केवल उसी के काम आएगा ना कि दूसरों के लिए।एक इन्सान दूसरे इन्सान से केवल प्रेम,दया, परोपकार एवं सहानुभूति से जुड़ा होता है ना कि धन दौलत से।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि समाजसेवी एवं भाजपा नेता श्री मिश्रा बहुत ही मृदुभाषी एवं सदैव सत्य एवं न्याय के मार्ग पर चलने के अनुयायी हैं।मानवता के गुण श्री मिश्रा में कूट कूट कर भरें हैं।जिला मंत्री ने आगे यह भी अवगत कराया कि वरिष्ठ समाजसेवी पं० राकेश मिश्रा की प्रेरणा से ही आज समाजसेवी एवं भाजपा नेता श्री मिश्रा से मिलने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ।जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि सत्य एवं न्याय का पथगामी एवं सहानुभूति से परिपूर्ण मनुष्य ही असिला मानव है,भरा हो लाख धन पर कर्म है रावण का तो वह व्यक्ति ही संसार का सबसे बड़ा दानव है।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी पं० राकेश मिश्रा,महामंत्री हिन्दु महासभा राकेश तिवारी,समाजसेवी हरिश्चन्द्र तिवारी,आचार्य प्रकाशानन्द महराज, शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।