नवहट्टा (सहरसा)। बिहार विद्यालय परीक्षा को समिति ने इंटरमीडिएट सत्र 2023-25 में ऑनस्पॉट नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं को 10 नवंबर तक का मौका दिया है। इस दौरान नामांकन से वंचित रह गए छात्र-छात्राएं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पोर्टल पर अपना आवेदन कर सकते हैं।
साथ में ही वैसे छात्र-छात्राएं जिनका नामांकन उनके घर से काफी दूर स्थित प्लस टू शुल्क स्कूल या कॉलेज में हो गया है और उन्हें नियमित आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, वे अपने नजदीक के विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस बात का ध्यान रखें छात्र
मिली जानकारी के अनुसार, अपने घर के नजदीक के प्लस टू स्कूल व कॉलेज में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पोर्टल पर तीन शिक्षण संस्थानों का नाम आवेदन में अंकित करना होगा, इसके आधार पर उनका नामांकन होगा।
मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद इंटरमीडिएट में छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करने एवं ऑनलाइन नामांकन कराने के लिए निर्देश दिया गया था। छात्रों के आवेदन के आधार पर बिहार बोर्ड द्वारा मेधा सूची भी जारी की गई थी, इसमें संबंधित छात्र का नाम व कालेज अंकित किया गया था।