उत्तर प्रदेश की सियासत में हो रही उथल-पुथल के बीच सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर इन दिनों मुलाकातों के दौरे पर नजर आ रहे हैं। कभी CM योगी आदित्यनाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल रहे हैं तो कभी राज्य के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और उपमुख्यमंत्री गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मिल रहे हैं। इन सबके बीच राजभर ने फिर से अपने बेटे के साथ सीएम योगी से मुलाकात किया है।
आपको बता दें कि ओपी राजभर की यह मुलाकात ऐसे वक्त में हो रही है जब यूपी में योगी सरकार में मंत्रीमंडल विस्तार की चर्चा जारी है और सुभासपा नेता के भी कैबिनेट में शामिल होने की संभावनाएं हैं। सीएम से मुलाकात के संदर्भ में सुभासपा नेता ने कहा- आज 5 कालिदास मार्ग मुख्यमंत्री आवास पर उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाक़ात कर भर/राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में सूचीबद्ध किये जाने के लिए प्रस्ताव यथा शीघ्र भारत सरकार को भेजने के लिए मुलाक़ात किया और बंजारा जाति के लगभग 2500 आबादी वाले गाँव रणवीर नगर सैफ़ई तहसील सैफ़ई जनपद इटावा के उपेक्षित बंजारा समाज की समस्या के संबंध में भी चर्चा हुई।