रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज ने 03 वर्षीय बच्ची को चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
शशि भूषण दूबे कंचनीय/रोमेश रंजन दूबे
लखनऊ प्रयागराज 11 नवंबर रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज सहायक उप निरीक्षक, विजय सिंह यादव को प्रयागराज जंक्शन के एफओबी संख्या-2 पर एक 03 वर्षीय बच्ची को रोते हुए पाया । उक्त बच्ची से पूछने पर उसने अपना नाम शिवी बताया । बच्ची अन्य कोई जानकारी नहीं बता सकी । उक्त बच्ची को पोस्ट पर लाकर सहायक उप निरीक्षक, विजय सिंह यादव ने चाइल्ड हेल्पलाइन प्रयागराज को सूचित किया । चाइल्ड हेल्पलाइन प्रयागराज के कार्यकर्ता नीतीश शुक्ला एवं ज्योति सिंह के पोस्ट पर पहुँचने पर उक्त बच्ची को आवश्यक कार्यवाही के बाद उनके सुपुर्द कर दिया गया।
रेलवे सुरक्षा बल/मिर्जापुर ने बालक एवं एक बालिका को चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
आज दिनांक 11 नवंबर, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल/मिर्जापुर के सहायक उप निरीक्षक, अशोक कुमार को रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क मिर्जापुर के सुपरवाइजर रोबिन, केस वर्कर अमरजीत व केस वर्कर नीतू सिंह के साथ गस्त के दौरान प्लेटफार्म संख्या -1 के गेट के सामने समय 20:30 बजे एक लड़की संदिग्ध अवस्था में मिली, पूछताछ करने पर घर से नाराज होकर आना बताया और । उक्त लड़की ने उम्र 16 वर्ष, नैनी जिला प्रयागराज बताया।
* प्लेटफार्म नंबर दो पर 20:40 बजे एक लड़का गुमसुम अवस्था में मिला पूछने पर बताया कि अपने दोस्तों के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से मिर्जापुर आया था दोस्त कहीं और चले गए इसलिए मैं अकेला यहीं पर बैठा हूं । पूछने पर लड़के ने अपना नाम शैलेश पुत्र लक्ष्मण चौहान, माता का नाम रेखा देवी, उम्र 13 वर्ष, निवासी अलीपुर, मेमोरियल स्कूल के सामने, थाना मुगलसराय ,जिला चंदौली, उत्तर प्रदेश बताया ।
. रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर ने बालिका को चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपुर्द किया
आज दिनांक 11 नवंबर, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर की महिला कांस्टेबल, स्नेहलता को गाड़ी संख्या 14034 श्री माता वैष्णो देवी-सूबेदारगंज जम्मू मेल से गोविंदपूरी स्टेशन पहुंची एक नाबालिग बालिका प्लेटफार्म संख्या -2 पर मिली जो घर से नाराज होकर आयी थी । मामले से रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक, उदय शंकर तिवारी को अवगत कराया । महिला कांस्टेबल द्वारा उक्त बालिका से पूछने पर उसने अपनी उम्र -14 वर्ष, निवासी मुंगेर, बिहार बताया । उक्त बालिका को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर राजकीय बाल गृह बालिका यूनिट द्वितीय सूर्य विहार नई बस्ती नवाबगंज कानपुर नगर में दाखिल कराया गया।