ब्यूरो बांदा
बांदा-आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग गांव के गोसाईं तालाब के पास विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय विराट दंगल व मेले का भव्य आयोजन किया गया जिसमें दूर दराज से चलकर आए दर्जनों मेहमान पहलवानों ने विराट दंगल में दिखाये कुश्ती के दांव पेंच हजारों लोगों ने विराट दंगल में कुश्ती का लुत्फ उठाया तो वहीं दूसरी तरफ मेले में गांव सहित अन्य जगहों से चलकर आई महिलाएं , युवतियो व बच्चों ने मेला का जमकर लुत्फ उठाया और जमकर खरीदारी की वहीं आयोजक रामकिशुन लल्लू पहलवान, नीरज भाऊ जिला पंचायत सदस्य,पथरी प्रधान विनय प्रजापति,गजेन्द्र प्रजापति,राजकरन वर्मा मवई बुजुर्ग प्रधान,पूर्व सांसद आरके पटेल के प्रतिनिधि,मुख्य अतिथि के रूप में हमीरपुर विधायक मनोज प्रजापति सहित पुलिस प्रशासन भी मेले में मौजूद रहे।