पेड़ से गिरे व्यक्ति का कुहनी का जोड़ भी उतर गया था
बुन्देलखण्ड के चिकित्सा जगत में महत्वपूर्ण उपलब्धि
ललितपुर। ललितपुर के प्रख्यात आर्थो सर्जन डा.आकाश खैरा ने झांसी में जाकर एक हाथ टूटे, नाड़ी गायब, उतरी कुहनी के जलिट मरीज का सफल ऑपरेशन कर चिकित्सा जगत में तहलका मचा दिया है। ललितपुर के गाँव क्योलारी निवीसी 46 वर्षीय भरतसिंह विगत दिवस एक ऊँचे पेड़ से नीचे गिर गये थे। उनकी बायें हाथ की कुहनी उतर गयी थी, एक हाथ की दोनों हड्डियां टूट गयी थीं। हाथ में धमनी क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण रक्त संचार बाधित हो गया था और नाड़ी नहीं चल पा रही थी। ऐसे जटिल मरीज को तत्काल अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं की जरूरत थी, इसलिये उसे सीटी एंजियोग्राफी कराने झांसी भेजा गया। उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसका झाँसी में ही तत्काल ऑपरेशन जरूरी था। इसलिये उसे नजा अस्पताल में भर्ती कराया गया और झांसी के प्लास्टिक सर्जन डा.आकांश जैन के साथ डा.आकाश खैरा ने उसका ऑपरेशन शुरू कर दिया। उसकी उतरी कुहनी को सुधारा गया। उसकी दौनों टूटी हड्डियों को प्लेटिंग कर सही किया गया। उसकी खराब धमनी को हटाकर दूसरी नस डालकर बदला गया। और कमाल हो गया। कुछ ही समय में उसकी धड़कन हाथ में वापिस आ गयी। उसका हाथ सही पोजीशन में आ गया। इस महान उपलब्धि के लिये चिकित्सा जगत में डा.आकाश खैरा को बधाई देने वालों का तांता लग गया है।
इनका कहना है कि
आर्थो सर्जन डा.आकाश खैरा ने बताया कि पेड़ से गिरने के दौरान मरीज के हाथ के बाहर एक हडडी का टुकड़ा टूटकर निकल गया था। फिर भी उसे नयी हड्डी से भरकर ठीक किया गया है। कुहनी बैठाकर दौनों हड्डियों में प्लेटिंग की गयी है। बोन ग्राफ्टिंग भी की गयी है। निश्चित तौर पर ऐसा सफल ऑपरेशन बुन्देलखंड के लिये बड़ी उपलब्धि है।
इनका कहना है-
डोंगराखुर्द के ग्राम क्योलारी निवासी भरतसिंह ने बताया कि मुझे इस ऑपरेशन से नया जीवन मिल गया है। मुझे पहले तो उम्मीद ही नहीं थी कि टूट चुका और हड्डी बाहर गिर चुका हाथ कभी ठीक हो सकेगा। लेकिन अब सब ठीक हो गया है। मेरा परिवार बहुत खुश है।




