उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नूरपुर इलाके के लिंडरपुर गांव में आदर्श नशा मुक्ति केंद्र में दो युवकों ने एक सत्ताइस साल के युवक की गला घोट कर हत्या कर दी. हत्या की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखें तो हैरान रह गई. पुलिस ने हत्या में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.




25 फरवरी को लिंडरपुर के आदर्श नशामुक्ति केंद्र में फैसल नाम के युवक को उसके परिजनो ने भर्ती कराया था. फैसल शराब पीने का आदि था. लेकिन आज बुधवार को सुबह चार बजे फैसल के परिजनों के पास नशा मुक्ति केंद्र संचालक का फोन आया कि फैसल की तबियत खराब है. नूरपुर अस्पताल आ जाओ. जब फैसल के परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे तो वंहा उसकी लाश मिली.
सीसीटीवी में हत्या करते दिखे आरोपी
परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र पंहुच कर हंगामा किया और सीसीटीवी वीडियो देखी तो उनके पैरो के नीचे से जमीन खिसक गई. नशा मुक्ति केंद्र के हाल में दो युवक फैसल के मूंह में कपडा ठूंस कर गला घोट कर मारते और बाद में लाश को घसीट कर ले जाते नजर आए. मारने वाले दोनों युवक गौरव और अमित हैं जो कि खुद दो महीने से नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती हैं.
फुटेज देख पुलिस रह गई हैरान
फैसल के परिजनों की सूचना पर नशा मुक्ति केंद्र पहुंची पुलिस ने भी सीसीटीवी फुटेज देखी तो पुलिस के होश उड़ गए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस हत्या के कारणों की छानबीन कर रही है.
बिजनौर के एसपी देहात राम अर्ज ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में गौरव और अमित गमछे से फैसल का गला घोटते नजर आ रहे हैं. उसके बाद उसके पैर पकड़ कर खींच कर ले जाते नजर आ रहे हैं. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या के कारणों की गहन जांच की जा रही है.
