चित्रकूट- *उडकी माफी बटखुरा विकास खण्ड मानिकपुर में चित्रकूट सेवा आश्रम, संचय ग्रीन दिल्ली द्वारा निर्मित ‘हमारा स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण माननीय विधायक श्री अविनाश चन्द्र द्विवेदी मऊ मानिकपुर द्वारा डॉ० उर्वशी मिततल डिस्टिक चेयर मैन व मधुलता गुप्ता दिल्ली नार्थ 301 चेयरमैन इनरव्हील की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ*
संस्था चित्रकूट सेवा आश्रम के प्रबन्धक डॉ० रमेश चन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘हमारा स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण इनरव्हील नार्थ दिल्ली 301 के सहयोग से किया गया है. लोकार्पण के अवसर पर एक दिवसीय स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानिकपुर के विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम द्वारा किया गया जिसमें उड़की माफी बटखुरा अगरहुंडा, अमरहापुरवा, गिरवरा के 132 विभिन्न रोगों के मारीजों का परीक्षण किया गया एवं रोगों के निदान हेतु निःशुल्क दवा वितरित की गयी। इस अवसर पर सुबोध टण्डन संचय ग्रीन दिल्ली द्वारा “हमारा स्वास्थ्य केन्द्र के उददेश्य पर विस्तार से जानकारी दी गयी कि उक्त केन्द्र में संस्था द्वारा वर्तमान में साप्ताहिक कैम्प का आयोजन किया जाता रहा है जिसमें सीमित संसाधनों के तहत आयुर्वेदिक, आकूप्रेशर, परम्परागत पद्धति से रोगों का निदान किया जाता है यहां 8 किमी में कोई भी स्वास्थ्य सेवायें नहीं जिससे केन्द्र के माध्यम से समय-समय पर सरकार सहायोग से बड़े शिविर आयोजित कर किये जाते रहेंगे जिससे लोगों को गम्भीर बीमारियों से रोग मुक्त किया जा सके तथा भविष्य में केन्द्र द्वारा नियमित सेवायें लोगों को उपलब्ध करायी जायेंगी। इनरव्हील डिस्टिक चेयरमैन डॉ० उर्वशी मित्तल द्वारा कहा गया कि जान है तो जहान है, स्वास्थ्य ही जीवन है और इनरव्हील के विषय से विस्तार से जानकारी दिया। लोकार्पण के अवसर पर मऊ-मानिकपुर विधायक अविनाश चन्द्र द्विवेदी द्वारा समुदाय को सम्बोधित करते हुए इनरव्हील को ग्रामीण क्षेत्र में लोगों ही मदद करने के लिए बधाई दी संस्था चित्रकूट सेवा आश्रम को न्याय पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जाने हेतु सुझाव दिया तथा हर सम्भव सहयोग के लिए आश्वासन दिया गया, इनरव्हील द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिलओं को सेनेटरी पैड़ तथा साड़ी वितरित की गयी।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान रामलखन सिंह, मंजीतसिंह, बृजलाल, देवपाल सिंह सत्यनारायण सिंह, जगन्नाथ सिंह, सुनीता देवी, मीना टण्डन, शीलू सिंह, रुपेश पटेल, नीलू सिंह, अस्मिता सिंह, रामकल्यान सिंह, आदि उपस्थित रहे।