वॉशिंगटन : अमेरिका की ओर से पाकिस्तान को एफ-16 लड़ाकू विमानों के रखरखाव के लिए पैकेज दिए जाने पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चिंता जाहिर की थी। एक दिन बाद अब वॉशिंगटन ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। अमेरिका ने सफाई देते हुए कहा है कि भारत और पाकिस्तान के साथ उसके संबंधों के अलग-अलग तरह के हैं। एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि हम भारत और पाकिस्तान दोनों से अपने संबंधों के एक नजरिए से नहीं देखते हैं। अलग-अलग बिंदुओं पर दोनों ही देश हमारे पार्टनर हैं। इससे पहले जयशंकर ने वॉशिंगटन में आयोजित एक कार्यक्रम में अमेरिका पाकिस्तान के संबंधों पर सवाल उठाए थे।