वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में 12 घंटे की चर्चा के बाद पास हो गया। 288 सांसदों ने पक्ष में, 232 ने विपक्ष में वोट डाला। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने इसे पेश किया था। किरेन रिजिजू ने इसे उम्मीद (यूनीफाइड वक्फ मैनेजमेंट इम्पावरमेंट, इफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट) नाम दिया है। बिल को केंद्र की सरकार में शामिल TDP, JDU और LJP ने समर्थन दिया।





ओवैसी बोले- मैं वक्फ बिल को फाड़ता हूं: चर्चा के दौरान AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस बिल का मकसद मुसलमानों को जलील करना है। मैं गांधी की तरह वक्फ बिल को फाड़ता हूं। वक्फ बिल पर बनी जेपीसी के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा- असदुद्दीन ओवैसी इस विधेयक को असंवैधानिक कहते हैं, लेकिन उन्होंने विधेयक को फाड़कर असंवैधानिक काम किया है… मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्होंने विधेयक क्यों फाड़ा?
2. अखिलेश यादव बोले- इतनी बड़ी भाजपा, अध्यक्ष नहीं चुन पा रही: शाह ने कहा- हमारे करोड़ों मेंबर्स

लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर चर्चा के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा अध्यक्ष के चुनाव में हो रही देरी पर तंज कसा। अखिलेश ने कहा- भाजपा में एक मुकाबला चल रहा है कि कौन बड़ा है। जो पार्टी यह कहती हो कि वह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, वह यह नहीं तय कर पा रही कि पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा।
शहर, प्रदेश, राष्ट्र व दुनिया की मुख्य अप्डेट्स के लिए फॉलो करें हमारा व्हाट्सएप्प न्यूज़ चैनल⤵️https://chat.whatsapp.com/IHWO7LfxJVGBx88xPqs1If
शाह बोले- आपके यहां परिवार चुनता है, हमारे करोड़ो मेंबर्स: अखिलेश के सवाल पर अमित शाह ने कहा- सामने जितनी पार्टियां हैं, उनका राष्ट्रीय अध्यक्ष सिर्फ 5 लोगों को चुनना होता है, वो भी परिवार को। हमारे यहां करोड़ों लोग हैं। समय तो लगेगा ही। आपके (अखिलेश के) यहां जरा भी देर नहीं लगेगी। मैं कहता हूं आप 25 साल तक अध्यक्ष हो जाओ..।
