इस्लामाबाद। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस बंद होने को है। कंपनी ने 11 दिनों 500 से ज्यादा उड़ानें रद्द की है। कंपनी के पास इन उड़ानों के लिए ईधन की भारी कमी है। पाकिस्तान इंटरनेशन एयरलाइंस पर पाकिस्तान स्टेट आयल का बकाया है।
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस बहुत बुरे दौर से गुजर रही है। पाकिस्तान स्टेट आयल का पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस पर बकाया है। पाकिस्तान स्टेट आयल ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस को ईधन की आपूर्ति में कटौती कर दी है। पाकिस्तान स्टेट आयल की कटौती की वजह से एयरलाइंस ने 13 अक्टूबर को 537 विमानों की उड़ानें रद्द कर दी।
सीईओ ने कर्मचारियों को लिखा पत्र
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने कराची, लाहौर, इस्लामाबाद, क्वेटा, मुल्तान, पेशावर और दूसरे शहरों से 49 घरेलू और अंतराष्ट्रीय उड़ानें को ईंधन के अभाव में रद्द कर दिया। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने पाकिस्तान स्टेट आयल 2 दिन का ईधन देने के लिए 22 करोड़ पाकिस्तानी रुपये दिए थे। पाकिस्तान स्टेट आयल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमीय हालत ने कर्मचारियों को एक पत्र लिख वित्तीय संकट, विमानों का संचालन और निजीकरण से संबंधित जानकारी दी।