




पाकिस्तानी टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है। सोमवार को बांग्लादेश की न्यूजीलैंड से हार के बाद मेजबान टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें टूर्नामेंट के छठे ही दिन खत्म हो गईं।
इस पर फैंस भड़के हुए हैं, इनमें से एक ने बाबर आजम को मेंटली डिस्टर्ब तक करार दिया। रावलपिंडी के रहने वाले सकलेन कहते हैं- ‘जब भी हम पाकिस्तान की टीम से उम्मीद लेकर आए हैं। टीम ने हमें क्राउड के बीच लाकर जलील कराया है।’
पेशे से डॉक्टर एजाज बट ने कहा- ‘हमारे मुल्क में स्टैबिल्टी नहीं है। जैसे ही सरकारें बदलती हैं, बोर्ड का चेयरमैन भी बदल जाता है।’ एजाज ने जेसन गिलेस्पी और गैरी कस्टर्न जैसे काबिल कोच को हटाने के फैसले को गलत ठहराया। एक अन्य फैन मोहम्मद शहजैब ने सिलेक्टर्स पर सवाल उठाते हुए कहा- ‘हमारी सिलेक्शन कमेटी ने कुछ नहीं किया। सिलेक्टर्स पुरानी पर्चियां लेकर आए।’
न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है। टीम ने सोमवार को बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया। इस नतीजे से बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। वहीं न्यूजीलैंड और भारत की टीमें ग्रुप-ए से सेमीफाइनल में पहुंच गईं।
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सातवां मैच आज दो बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया और 1998 की चैंपियन साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। मैच रावलपिंडी स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहरी बार भिड़ेंगी। बारिश मैच में खलल डाल सकती है। आज यहां बारिश के 67% चांसेज हैं।
पाकिस्तान की प्लेइंग-11 देखकर लग रहा था कि टीम अगले राउंड में नहीं जा रही। यह प्लेइंग-11 जीत डिसर्व नहीं करती है। हमारे पास अच्छा बैटिंग लाइनअप था, ओपनर्स भी अच्छे थे। एक प्रॉपर प्लेइंग-11 थी, लेकिन 2 प्लेयर्स चोटिल हुए। फिर दोनों ओपनर्स भी चोटिल हो गए। इनमें सैम अयूब, फखर जमान। आपने ऐसे खिलाड़ी को चुना जो लंबे समय से बाहर हैं। फिर अच्छी प्लेइंग-11 बची नहीं। मै इंडियन क्रिकेट टीम से यही कहूंगा कि आप यहां सेफ हैं, यहां आएं और खेलें। मैंने 30-40 हजार लोगों के बीच यह जर्सी पहनी है और मुझे कोई परेशानी नहीं हुई। लोग मेरे साथ कोहली-कोहली के नारे लगा रहे थे। रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या के नारे लगा रहे। मेरी मोस्ट फेवरेट टीम इंडिया है। वह आगे जाएगी। वे फाइनल भी खेलेंगे और ट्रॉफी जीतेंगे।
