मशहूर फिल्ममेकर यश चोपड़ा की पत्नी और रानी मुखर्जी की सासू मां पामेला चोपड़ा का निधन हो गया है। उन्होंने 74 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। करीब 11 साल पहले यश चोपड़ा का निधन हो गया था। अब पामेला चोपड़ा के जाने से यशराज परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताया जा रहा है कि पामेला चोपड़ा 20 अप्रैल की सुबह इस दुनिया को अलविदा कह गईं।
इस कारण पामेला का हुआ निधन
लीलावती हॉस्पिटल के डॉ. प्रह्लाद प्रभुदेसाई ने ‘पीटीआई’ को बताया कि पामेला चोपड़ा को निमोनिया हुआ था और वह एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम (ARDS) से भी पीड़ित थीं। इसी की वजह से उनका निधन हो गया।
11 बजे हुआ अंतिम संस्कार
यशराज फिल्म्स ने ट्विटर हैंडल पर पामेला को लेकर एक ट्वीट किया और निधन की जानकारी दी। ट्वीट में लिखा है, ‘भारी मन और दुख के साथ चोपड़ा परिवार को सूचित करना पड़ रहा है कि 74 वर्षीय पामेला चोपड़ा का आज सुबह निधन हो गया। उनका सुबह 11 बजे मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया। आपकी दुआओं और प्रार्थना के हम बहुत आभारी हैं। इस दुख की घड़ी में हम चाहेंगे कि हमारी निजता का सम्मान किया जाए।’
पामेला चोपड़ा एक जानी-मानी सिंगर, फिल्म राइटर और प्रोड्यूसर थीं। पामेला चोपड़ा ने ‘कभी कभी’, ‘दूसरा आदमी’, ‘त्रिशूल’, ‘चांदनी’, ‘लम्हे’, ‘डर’, ‘सिलसिला’, ‘काला पत्थर’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ और ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ समेत पति यश चोपड़ा की कई फिल्मों में गाने गाए।
यश चोपड़ा से हुई थी अरेंज मैरिज
पामेला चोपड़ा ने यश चोपड़ा से 1970 में शादी की थी। उनकी यह अरेंज मैरिज थी, जिसमें फिल्ममेकर रमेश शर्मा का अहम रोल रहा था। यश चोपड़ा से शादी के बाद पामेला बेटे आदित्य चोपड़ा और उदय की मां बनीं। शादी के बाद पामेला पूरी तरह से बच्चों की परवरिश और घर में रम गईं।
साधारण जिंदगी जीती थीं पामेला
भले ही पामेला चोपड़ा अरबों की संपत्ति की मालकिन रहीं, लेकिन वह एक मिडल क्लास हाउस वाइफ की तरह ही रहती थीं। पामेला चोपड़ा हमेशा ही लाइमलाइट से दूर रहीं। लेकिन पति की फिल्मों में वह हमेशा ही हाम करती रहीं। पामेला चोपड़ा रिश्ते में एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल की चचेरी बहन थीं।