चर्चा आज की
विकासखंड सकरन के ऑडियो पंचायत की कार्यशैली से आम जनमानस काफी परेशान व ट्रस्ट है जहां पर सरकार के द्वारा भारी भरकम धनराज लगाकर पंचायत भवनों का निर्माण कर पंचायत सहायकों की नियुक्ति की गई है कि ग्रामीणों को सरकार द्वारा जारी जनकल्याणकारी योजनाएं उचित सहयोग ग्राम पंचायत स्तर पर ही मिल जाए लेकिन इनके संरक्षण में कभी भी नहीं खुलती पंचायत भवन ना उनके द्वारा आकस्मिक निरीक्षण करना कार्यवाही और ना शिकायती पत्रों पर ही दिया जाता ध्यान आखिर यह सरकार की मंशा के विपरीत कार्य करके क्या सिद्ध करना चाह रहे हैं सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की एन सूचना की जब ग्रामीणों को नहीं होगी तो कैसे होगा उनका विकास इसका जवाब तो सब को देना ही चाहिए लेकिन जवाब के बजाय भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का कार्य कर रहे