ग्वालियर। एलएनआइपीई में खराब पनीर खाने के कारण सैकड़ों छात्र-छात्राओं की तबीयत बिगड़ने के मामले में सोमवार को शेष बचे छात्र छात्राएं भी डिस्चार्ज हो गए। वहीं एलएनआइपीई की मैस में घटना के बाद से पनीर को होल्ड कर दिया गया है। पनीर के व्यंजन को लेकर छात्र छात्राओं में दहशत है,प्रबंधन का मानना है कि पनीर दिए जाने के बाद भी वह नहीं खाएंगे। वहीं केंद्रीय टीम के निर्देश पर जो दो कमेटी बनाईं गई हैं उनमें एक सात सदस्यीय कमेटी ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली जो मंगलवार को जारी कर दी जाएगी। टीम एक अक्टूबर से लेकर तीन अक्टूबर तक के मैस के सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रही है। तीन छात्राें के स्टूल टेस्ट की रिपोर्ट भी ली गई है जिससे बैक्टीरिया का पता चल सकेगा कि ऐसा किस कारण से हुआ।
यहां यह बता दें कि एलएनआइपीई में खराब पनीर खाने के कारण डेढ़ सौ से ज्यादा छात्र छात्राओं की हालत बिगड़ गई थी और दो अक्टूबर की शाम पनीर खाया और तीन को जब ज्यादा हालत बिगड़ी तो हजार बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराने का सिलसिला शुरू हुआ। छात्र छात्राओं से बातचीत में यह भी आया कि जो छात्र छात्रा वेंटीलेटर पर रखे गए थे उन्होनें ज्यादा मात्रा में पनीर खाया था। एक छात्र ने बताया कि उसने तीन बार सिर्फ पनीर ही खाया था और रोटी नहीं खाई थी।
कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक की कीमती मशीनें चोरी
एजी पुल के पास स्थित कंस्ट्रक्शन कंपनी के गोदाम से लाखों रुपये कीमत की मशीनें चोरी हो गई। इसमें कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी पर ही संचालक ने आरोप लगाया है। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। जानकारी के अनुसार न्यू तुलसी विहार कालोनी के रहने वाले राजेंद्र कुमार की राजौरिया कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम से फर्म है। उन्होंने निर्माण कार्य के लिए मशीनें ली हुई है। इसका गोदाम एजी पुल के पास है। गोदाम की दीवार तोड़कर मशीनें चोरी कर ली गई।