निरसा (धनबाद)। धनबाद में 30 साल की विवाहिता का खदान में फांसी से लटका हुआ शव मिला। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान निरसा थाना क्षेत्र के देवियाना गांव निवासी पवन बाउरी की 30 वर्षीया पत्नी सीमा बाउरी के रूप में की गई है।
जानकारी के मुताबिक, मृतका का शव क्षत विक्षत हो गया था तथा उसमें कीड़े लग चुके हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है। घटना की सूचना पाकर विधायक अपर्णा सेनगुप्ता भी पहुंची।
पति ने थाने में की थी गुमशुदगी की शिकायत
उन्होंने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर जो दोषी हैं उस पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। वहीं, मृतका के पति पवन ने अपनी पत्नी के गुमशुदगी की शिकायत निरसा थाने में दर्ज करवाई थी।
वहीं, मृतक के भाई मिलन बाउरी ने आरोप लगाया कि मेरी बहन की हत्या कर शव को पेड़ से लटका कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
यह है मामला
इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतका के पति पवन ने बताया कि 2 अक्टूबर की सुबह 7 बजे मेरी पत्नी गांव के बगल में स्थित तालाब में स्नान करने जाने की बात कर घर से निकली थी।
अपने साथ वह कुछ सामान भी ले गई थी। काफी देर बाद भी वह नहीं लौटी तो हमने काफी खोजबीन किया। हालांकि, उसका कोई अता-पता नहीं चला।
पति के अनुसार, बाद में तीन अक्टूबर को मैंने निरसा थाना में उसकी गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज करवाई। शनिवार को बंद खदान की ओर से दुर्गंध आने पर हम लोगों ने खदान में जाकर देखा तो पाया कि मेरी पत्नी का शव पेड़ की डाली से लटका हुआ है। उसी की साड़ी उसकी गर्दन में एवं पेड़ की डाली में बंधा हुआ है।
मृतका के पति ने कहा कि शव के पास में स्नान करने के लिए निकलते समय ले जाया गया बाल्टी एवं गमछा भी पड़ा हुआ है। मेरा एक बेटा एवं एक बेटी है।
मृतका के भाई ने लगाए ये आरोप
वहीं, दूसरी और मृतका के भाई मिलन बाउरी का आरोप है कि आए दिन मेरे बहन एवं बहनोई में झगड़ा होते रहता था। कई बार मेरी बहन अपने पति के मारपीट से तंग आकर अपने मायके आ जाती थी।
बाद में समझा-बूझकर उसे उसके ससुराल भेज दिया जाता था। मुझे संदेह है कि किसी ने उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव पेड़ की डाली से लटका दिया है।
इस संबंध में निरसा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव का कहना है कि शव पूरी तरह क्षतविक्षत हो गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है।