शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। अब एक रिपोर्ट सामने आ रही है जिसके मुताबिक रिलीज के पहले ही फिल्म के ओटीटी राइट्स तकरीबन 100 करोड़ में बिक गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार अमेजन प्राइम ने फिल्म के ओटीटी राइट्स को भारी भरकम कीमत पर खरीद लिया है। मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत में फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम हो सकती है।
फिलहाल इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी तो नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो अमेजन प्राइम ने फिल्म के राइट्स को 100 करोड़ रुपये में रिजर्व कर लिया है। बता दें कि रिलीज से पहले पठान काफी विवादों में है। फिल्म के गाने बेशरम रंग को लेकर भारी बवाल मचा हुआ है।
100 करोड़ में बिके हैं राइट्स
शाहरुख खान पठान के साथ करीब चार साल बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उनके फैंस को इस फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। शाहरुख इससे पहले 2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे। इन चार सालों में शाहरुख कई फिल्मों में कैमियो करते नजर आ चुके हैं लेकिन बतौर लीड वो पठान के साथ एक धमाकेदार कमबैक करने जा रहे है। अपनी इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है।
फिल्म का बजट भी तकरीबन 250 करोड़ बताया जा रहा है। अब मीडिया में जो खबरे आ रही हैं उसके मुताबिक फिल्म ने रिलीज से पहले ही अच्छी खासी रकम कमा ली है। फिल्म के मीडिया राइट्स तकरीबन 100 करोड़ में बिके हैं, तो इस हिसाब से फिल्म ने आधा बजट पहले ही निकाल लिया है।
रिलीज से पहले विवादों में है फिल्म
फिल्म को रिलीज होने में अभी एक महीने का समय बाकी है लेकिन फिल्म की चर्चा अभी से हो रही है। अपने गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर फिल्म काफी ज्यादा विवादों में है। दरअसल गाने में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है। ऐसे में कई हिंदू संगठनों ने दीपिका के ड्रेस को लेकर आपत्ति जताई है।
विरोध करने वालों का कहना है कि भगवा रंग हिंदू धर्म का प्रतीक है और दीपिका इस रंग के कपड़े पहन कर बेशरम रंग के बोल वाले गाने पर डांस कर रही हैं जो कि काफी आपत्तिजनक है। उनका मानना है कि भगवा जैसे पवित्र रंग का प्रयोग बिकिनी के लिए करना स्वीकार नहीं किया जाएगा। उनका कहना है कि अगर गानें में बदलाव नहीं किया गया तो वो फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। कई राज्यों में फिल्म के रिलीज को रोकने की भी बात की जा रही है।