पहाड़ी ब्लॉक के सचिव व प्रधान की भ्रष्टाचार की हदें हो रही पार , जिम्मेदार अधिकारी मौन, आखिर कब होगी कार्रवाई।




ब्यूरो चित्रकूट
पहाड़ी – चित्रकूट। जनपद चित्रकूट के पहाड़ी ब्लॉक के प्रधान-सचिव के भ्रष्टाचार के ऊपर भ्रष्टाचार के खुलासे हो रहे हैं और जिम्मेदार अधिकारी ब्लॉक से लेकर जिले तक के मौन है आपको बताते चलें कि ब्लॉक मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पचोखर की महिला प्रधान सविता देवी व सचिव गायत्री पांडेय द्वारा सचिवालय कार्यालय में अपने बैठने वाली कुर्सी,मेज में ओढ़ाने/बिझाने के लिए 48395 रुपए में मेज पोश और तौलिया खरीदी गया है। गांव की जनता ब्लॉक व जिले के जिम्मेदार अफसरों से जानना चाहती है।कि सचिव व प्रधान मिलकर ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के धन का बंदरबांट कर रहें हैं और जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं आखिर क्यों.? योगी सरकार के नेतृत्व में ग्राम प्रधान और सचिव द्वारा किए जा रहे.इस फर्जी विकास को देखकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि जितना लूट खसोट ग्राम पंचायतों में भाजपा सरकार में हो रहा है इतना और किसी सरकार में नहीं हुआ है और सबसे बड़ी बात यह है कि इस सरकार में भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्रवाई भी नहीं होती जिससे इन लोगों का मनोबल बढ़ा है।फर्जी बिल लगा कर आशीष इंटरप्राइजेज के नाम पर किया गया भुगतान जिसे देखकर ग्रामीणों की आंखे फटी की फटी रह गई। ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन व मुख्य विकास अधिकारी अमृत पाल कौर से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। वैसे भी सचिव व प्रधानों के भ्रष्टाचार की खबरें जनपद में प्रतिदिन किसी न किसी ग्राम पंचायत की प्रकाशित होती है लेकिन जिम्मेदार अधिकारीयों द्वारा उचित कार्रवाई न करने से सचिव व प्रधान के भ्रष्टाचार का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि जिम्मेदार अफसरों के द्वारा प्रधान व सचिव के ऊपर ठोस कार्यवाही के जाती है या फिर जांच के नाम पर मिल मिलाकर मामले को रफा-दफा कर दिया जाएगा।
