नवरात्रि,दुर्गा पूजा तथा दशहरा को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
जसपुरा/बांदा। जसपुरा थाना परिसर में नवरात्रि, दुर्गा पूजा और दशहरा को लेकर पीस कमेटी की बैठक रविवार को पैलानी के उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग के लिए एसडीएम शशि भूषण मिश्रा तथा सीओ सदर अबुजा त्रिवेदी ने बैठक की।बैठक में क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान,दुर्गा मूर्ति स्थापित करने वाली टीम, डीजे संचालकों,धर्म गुरुओं तथा क्षेत्र के अन्य प्रभावशाली लोगों के साथ क्षेत्राधिकार ने शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार को मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर त्योहार हमें आपसी प्रेम और भाईचारगी की सीख देते हैं, इसीलिए त्यौहार मिल जुलकर मनाएं। शांति भंग करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।उप जिलाधिकारी शशि भूषण मिश्रा ने बैठक में मूर्ति स्थापित करने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि पंडाल को सुरक्षित बनाएं।किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल डायल 112 व स्थानीय पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के सीयूजी नंबर पर संपर्क करें। ताकि समय रहते ही मामले से निपटा जा सके। किसी भी आयोजक को स्वयं कानून अपने हाथ में लेने की जरूरत नहीं है। यह कोई वहां पर हुड़दंग करता है तो उसको सम्मान के साथ बैठा लें तथा पुलिस के हवाले कर दें। प्रशासन स्वयं ऐसे व्यक्तियों से निपट लेगा।बैठक में शामिल लोगों ने कई समस्याओं से भी अवगत कराया।जसपुरा थाना प्रभारी राकेश कुमार सरोज ने लोगों से कहा कि कहीं पर कोई समस्या रहती हो तो अभी समय है बता दें ताकि उसका निस्तारण कराया जा सके। बैठक में थाने के समस्त पुलिसकर्मी व क्षेत्र के संभ्रांत लोग शामिल रहे।