संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती को भव्यता के साथ मनाने समाज के लोगों की होगी बैठक।अनुज सेन*
उमरिया।. आगामी 24, 25 अप्रैल को दो दिवसीय संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती के उपलक्ष में बैठक जल्द होनी है शिवरतन सेन,अनुज सेन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार होने वाली बैठक में समाज के लोगों ने इस बात का निर्णय लिया जयेगा कि संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती को भव्यता के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए समाज के लोगों द्वारा तैयारी भी की जा रही है। बैठक में समाज हित के लिए किए जाने वाले कार्यों पर भी चर्चा की जयेगी।
सेन जयंती के उपलक्ष में दो दिवसीय जयंती महोत्सव की रूपरेखा तैयार की। प्रतिवर्ष अनुसार मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ में जन्मोत्सव में सम्मिलित होने भारतवर्ष के सेन समाज के परिवार जन सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होते हैं एक दिन पूर्व चल समारोह निकालकर भजन, उत्सव मनाते हैं एवं जयंती के दिन बांधवगढ़ में जाकर पूजा अर्चना करते हैं। दो दिवसीय उत्सव को भारतीय सेन समाज जिला उमरिया आयोजित करता है। जन्मोत्सव की जरुरी व्यवस्था मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग एवं उमरिया कलेक्टर के अध्यक्षता मे विगत कई वर्ष से की जा रही है।सेन समाज उमरिया में वरिष्ठ जन का भी सम्मान किया जाएगा साथ ही प्रशासनिक सेवा में बैठे सेन समाज की सभी जनों का जिनके सहयोग सदैव रहता है साथ ही जिले में शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों का भी सम्मान होगा पत्रकार बंधुओ का भी सम्मान होगा जिसकी तैयारियां जोरों से चल रही है इस बार के कार्यक्रम में पांच राज्यों से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र,राजस्थान से जनप्रतिनिधि के साथ साथ सेन समाज के लोगों के साथ उमरिया पहुंचने वाले हैं बैठक में उपस्थित समाज जन से व्यवस्था को सुगम एवं आयोजन की भव्यता को लेकर सुझाव की अपील की गई।इस बैठक उपस्थित रहेगें एडवोकेट शिवरतन सेन,लखन सेन, पत्रकार अनुज सेन, पत्रकार चंदन श्रीवास,अनिल सेन, अरुण सेन, गजेन्द्र सेन,मनोज सेन, सुदामा सेन पतौर,सुरेश सेन,जयदीप सेन, मुन्नी सेन,महेंद्र सेन, अविनाश सेन, लोकनाथ सेन, ज्ञान सेन, भोला प्रसाद सेन, सुदामा सेन, शिवचरण सेन, सुनील सराठे, पवन सेन, धनीराम सेन, भुवनेश्वर सेन, गुज्जु सेन, रामकरण सेन, ललित सेन,प्रदीप सेन, अनील सेन, श्यामसुंदर सराठे, राहुल सेन उपस्थित रहेगे।





