सुमेरपुर (हमीरपुर)ब्यूरो :–
कस्बा सुमेरपुर के पीडब्ल्यूडी स्टोर में लगे नलकूप के खराब हो जाने से वार्ड 15 और वार्ड 17 में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। नलकूप के अचानक खराब होने से इन वार्डों के निवासियों को गंभीर पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोग पानी की समस्या से जूझते नजर आ रहे हैं, जिससे दैनिक जीवन में काफी असुविधा हो रही है। हालांकि समस्या की जानकारी होते ही नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे ने तुरंत पानी के टैंकर भेजकर लोगों को राहत पहुंचाने की व्यवस्था की। पानी के टैंकरों से अस्थायी राहत मिली, लेकिन लोग स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं। वहीं, जल संस्थान ने नलकूप की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है और जल्द ही पेयजल आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया है। इस संकट पर स्थानीय निवासी वैभव सिंह, विवेक द्विवेदी, और कन्हैया सिंह ने शीघ्र जलापूर्ति बहाल करने की मांग की है, ताकि लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए पेयजल उपलब्ध हो सके।