• विकास कार्यों की हुई घोषणाएं
• विधायक का हुआ भव्य स्वागत
निवाड़ी। भाजपा सरकार की हमेशा मंशा रही है कि सामाजिक सौहार्द समरसता को बढ़ावा मिले, ग्रामों में विकास हो साथ ही अन्नदाता मजबूत हो तथा ग्राम पंचायत की विकास योजना में लोगों की सहभागिता हो। उक्त उद्गार क्षेत्रीय विधायक अनिल जैन ने ग्राम कलोथरा एवं नामापुरा में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये। इस दौरान ग्राम सरपंच सहित ग्रामीणजनों ने क्षेत्रीय विधायक अनिल जैन व मंचासीन अतिथियों का फूलमाला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। विधायक अनिल जैन ने आगे कहा कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह के द्वारा समाज के हर वर्ग के लिये अनेकानेक योजनायें संचालित की गई है। मुख्यमंत्री जी की हमेशा से यह मंशा रही है कि कैसे प्रत्येक व्यक्ति को शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाये। इसके लिये सरकार के द्वारा हर स्तर पर ऐसे कार्य किये जा रहे कि लोगों तक योजनायें की जानकारी पहुंचे और वह शासन के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें। वहीं उन्होंने उपस्थित जनसमूह को हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी देते हुये उन योजानाओं से लाभ लेने की अपील की। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि बेटियों से लेकर उनकी माताओं तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाने की ईमानदार कोशिश मध्यप्रदेश सरकार ने की है। इसी सिलसिले में उन्होंने बेटी बचाओ अभियान, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना जैसी योजनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने भारी संख्या में मौजूद जनसामान्य से अपील की कि वह अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं ताकि तमाम कल्याणकारी योजनाओं की उन्हें जानकारी प्राप्त हो और वे इनका लाभ ले सकें। इस दौरान विधायक अनिल जैन और लोगों की समस्याओं को जाना और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को समस्या के निराकरण के लिये निर्देशित किया। ग्रामीणजनों की मांग पर विधायक अनिल जैन ने ग्राम कलोथरा एवं नामापुरा में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिये विधायक विकास निधि से लाखों रुपए की घोषणा की। इस दौरान विधायक अनिल जैन ने भू अधिकार पट्टो का भी वितरण किया। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष गुलाब अहिरवार, मण्डल अध्यक्ष दिनेश दुबे, सरपंच भौनी कुम्हार उरदौरा , सरपंच श्रीमती केशर बाई प्रजापति देवरी नायक, लक्ष्मी राय, रमेश पटेल, रणधीर सिंह दांगी, दिनेश राय, मोहन अहिरवार, हरिओम दुबे, ब्रजेन्द्र दांगी, बृजकिशोर यादव, शेख नत्थू, अमन व्यास,रवि राय, सुग्रीव यादव, कन्हैया प्रजापति, सुरेश आदिवासी, नायब तहसीलदार मनीष जैन, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी डी.के नायक, पंचायत इस्पेक्टर हामिद खान, थाना प्रभारी अर्पित पाराशर आदि व भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहें।