गांव कस्बों के लोगों ने प्रशासन से सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाने की मांग उठाई।
चित्रकूट व्यूरो
चित्रकूट। जनपद चित्रकूट में मुख्यालय से लेकर गांव कस्बों पर दस दिनों से मौसम बदलने से ठंड का प्रकोप जारी है यहां सुबह से शाम तक कोहरा युक्त कंपकंपाती ठंड से लोगों का जीवन हुआ हुआ अस्त व्यस्त। जनपद मुख्यालय से लेकर गांव कस्बों में लोगों का अलाव जलाकर सुबह से शाम तक का समय हो रहा व्यतीत। घरों से बाहर लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। जनपद की सड़कें सूनी पड़ी है। और ऐसी कंपकंपाती ठंड में भी किसान अपनी सिंचाई के लिए चिंतित हैं और विद्युत विभाग की कटौती से किसानों में आक्रोश है किसानों का कहना है कि एक तरफ किसान अपनी गेंहू की फसलों को लेकर चिंतित हैं वहीं दूसरी तरफ विद्युत विभाग की आंख-मिचौली से किसान त्रस्त है। किसान ऐसी ठंड में अपनी जान जोखिम में डालकर परिवार के भरण-पोषण के लिए खेत में सिंचाई हेतु रात – दिन परेशान हैं और विद्युत विभाग को किसानों की फसलें व परेशानी नजर नहीं आ रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बाद भी प्रशासन द्वारा गांव कस्बों में चौराहे व बस,टैक्सी स्टैंडों पर अलाव की कोई ब्यवस्था नहीं की जा रही है। लोगों ने जनपद के जिलाधिकारी सहित जिम्मेदार अधिकारीयों से संज्ञान लेकर त्वरित निस्तारण करने की अपील की है।