हमीरपुर ब्यूरो :–
कस्बा निवासी एचपी गैस एजेंसी के संचालक जगदीश कुमार शुक्ल उफर मिंटू शुक्ल ने बिवाँर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है।बताया कि बीते बुधवार के दिन उसे तेज बुखार होने की वजह से वह सुबह लगभग साढ़े दस बजे ,अस्पताल इलाज करवाने गया हुआ था।लेकिन उस समय अस्पताल में सिर्फ लैब टेक्नीशियन और दो। महिला स्टाफ ही मौजूद दिखे। बताया कि इतनी देर होने के बावजूद भी स्टाफ मौजूद न होने की वजह से डॉक्टर के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि कस्बा में बीते दिनों एक डेंगू मरीज निकला था ,जिसके मुहल्ले में जिला मलेरिया अधिकारी के साथ स्वाथ्य टीम गई है वहीं अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर भी गए हुए हैं।बताया कि उसने पूँछ दिया इतना समय हो गया है अन्य कोई स्टाफ क्यों नहीं है ,
उसी समय अपने आवास से फार्मासिस्ट आया और झिड़कते हुए कहने लगा ,दवा लेनी हो तो इधर आ ,ज्यादा नेतागिरी न कर ,जिसपर मरीज मिंटू ने उससे अभद्र भाषा प्रयोग न करने के लिए कहा ,लेकिन फार्मासिस्ट ने उसे झिड़कते हुए अस्पताल से भाग जाने के लिए कहा।पीड़ित ने बताया कि उसने गुरुवार के दिन प्रभारी डॉ एसके सिंह से फार्मासिस्ट की शिकायत की है , जिन्होंने कहा है कि लिखित शिकायत दे वह मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उसके इस व्यवहार के बारे में अवगत कराएंगे।