दो साल पहले फिल्म रिलीज हुई थी ‘पुष्पा’। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला था। अल्लू अर्जुन से लेकर रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल ने दमदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था। अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट ‘पुष्पा 2’ का सभी को बेसब्री से इंतजार है। इसकी जोरशोर से शूटिंग चल रही है। अब सेट से फहाद की नई फोटो सामने आई है, जिससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। फहाद ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है और ये जानकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। इसके साथ ही मेकर्स ने भी बड़ा अपडेट दिया है।




मेकर्स ने दिया बड़ा अपडेट
कब रिलीज होगी ‘पुष्पा 2’?
हर किसी के मन में यही सवाल है कि आखिर ‘पुष्पा 2’ कब रिलीज होगी? तो बता दें कि सेकंड पार्ट ‘पुष्पा: द रूल’ इस समय प्रोडक्शन फेज में है। फिल्म लगभग पूरी होने वाली है। फिल्म इस साल के आखिरी में या फिर अगले साल की शुरुआत में रिलीज हो सकती है।
