प्रधान व सचिव की मिलीभगत से गांव का विकास कोशो दूर
शासन प्रशासन इस गांव पर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है
पुरनपूर, पीलीभीत। थाना सेहरामऊ उतरी के क्षेत्र फतेहपुर ग्राम पंचायत मजरा के गदिहर में विकास कार्य ना होने से ग्रामीणों ने जोरदार प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन किया और गंभीर आरोप भी लगे। पवन कुमार ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया कि गांव में कोई भी विकास कर प्रधान द्वारा नहीं किया गया है। लगभग 2 साल ऊपर होने के बावजूद भी अभी गांव में कोई भी विकास नहीं किया गया। जिसमें सड़क निर्माण नालियों की साफ सफाई नहीं की गई बताया कि गांव में साफ सफाई कर्मी तैनात होने के बावजूद भी सालों साल गांव में साफ सफाई करनै नहीं आता है ।जिससे और भी कार्य गांव में नहीं कराए गए हैं। ग्रामीणों को गांव की पड़ी सड़क खस्ता हाल से निकलना दुश्वार हो रहा है। कई बार आला अधिकारियों को भी शिकायत की इसके बावजूद भी अधिकारियों की मिलभगत से गांव में विकास कार्य नहीं कराया जा रहा है। जिससे आए दिन ग्रामीण परेशान नजर आ रही हैं ।वहीं सोमवार को लोगों ने सड़क पर खड़े होकर प्रधान के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया सचिव व प्रधान की मिलीभगत से गांव में कोई भी विकास कर नहीं किया जा रहा है ।आरोप लगाया कई कार्य गांव में जो प्रधान बादाम सिंह व सचिव की मनमानी के चलते कार्य को नहीं किया जा रहा है। ना तो गांव में शौचालय का निर्माण किया गया ना तो नालियों का कोई विकास कराया गया जिससे आए दिन लगातार प्रधान के खिलाफ नारेबाजी ग्रामीण द्वारा किया जा रहा है।ग्राम प्रधान व सचिव के भेदभाव पूर्ण रवैये के चलते गाँव का विकास कोशो दूर है। गांव की गली आज भी कच्ची हैं जिसमे बरसात का पानी भर जाता है।साफ सफाई व्यवस्था भी चौपट होने से संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी हुई है।गाँव में कुछ ही जगह पर साफ-सफाई देखी जा सकती है।ग्रामीण जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण नरकीय जीवन जीने को विवश हैं।लेकिन प्रधान के चहेते लोग कागजी विकास का गुणगान करते नजर आ रहे हैं।




ग्राम पंचायत फत्तेपुर के मजरा गदिहर की जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते हालत बद से बदतर हो रही है।गांव ने कागजों पर तो बहुत तरक्की की है।लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है। रास्ते में आज तक इंटरलॉक तो दूर खड़ंजा तक नहीं बिछाया गया।यहां के लोग गलियों और मकानों के सामने से निकली नालियों में भरे कीचड़ एवं रास्तों में फैली गंदगी से परेशान हैं।
सरकार भले भी स्वच्छता अभियान को लेकर गंभीर हो लेकिन यहां के अधिकारी व जनप्रतिनिधि तनिक भी गंभीर नहीं दिख रहे है। जिसके चलते रास्ते में हर समय गंदगी व नालियों का पानी भरा रहता है और नालियां बज बजा रही है।नाली की साफ- सफाई न होने के कारण नाली का पूरा गंदा पानी सड़कों के ऊपर से होकर बहता है। जिसके चलते हर समय सड़कों पर कीचड़ फैला रहता है। ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत मोहल्ले वालों को आवागमन में हो रही है। सरकार कहती है कि गांव को स्वच्छ अभियान चला कर साफ सफाई की जाए लेकिन क्षेत्र में एक ऐसा गांव है कि अभी तक 2 साल बीत जाने के बावजूद भी कोई भी कार्य नहीं कराया गया ना अधिकारियों को इसकी फिक्र है ना सरकार किसकी फ़िक्र है देखना की अधिकारी संज्ञान में लेकर क्या कार्रवाई की जा रही है।
