खुटहन। रानीपुर इंटर कॉलेज में आयोजित 46वे ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में पिलकिछा ने सबसे ज्यादा स्थान प्राप्त कर अपना दबदबा बरकरार रखा। बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन इंटर कॉलेज रानीपुर में किया गया जहां प्राथमिक विद्यालय बालक वर्ग के लंबी कूद में अनुज पिलकिच्छा पहले अजय विश्वकर्मा जमीन बस्ती दूसरे तथा साहिल छाती कल तीसरे स्थान पर रहे। बालिकाओं में प्रतीक्षा नूरुद्दीनपुर पहले शैलजा पिलकिछा दूसरे और खुशी लखरैया तीसरे स्थान पर रही। उच्च प्राथमिक विद्यालय में नितेश घुघुरी सुल्तानपुर प्रथम शिवम पिलकिछा द्वितीय विष्णु मरहट तृतीय स्थान पर रहे। 50 मीटर दौड़ में करण मड़वा प्रथम प्रतीक उदयीपुर दीपी द्वितीय अनीश फतेहगढ़ तृतीय स्थान पर रहे। 100 मी 200 मी में राजकुमार पहले अनुज साहिल दूसरे तथा अंश तीसरे स्थान पर रहे। बालिकाओं में 50, 100, 200, 400 मी0 में क्रमशः शैलजा लक्ष्मी दीपांजलि प्रतीक्षा पहले सेजल शिवानी संध्या दूसरे तथा आस्था संध्या खुशी साक्षी यादव तो इसलिए स्थान पर रही। कबड्डी में खुटहन तिसौली पिलकिछा ने पहला तथा मरहट छतौरा तिसौली मुबारकपुर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। खो खो में खुटहन नंबर एक पर तथा तिसौली दूसरे नंबर पर रही।
प्रतियोगिता के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी विपुल कुमार उपाध्याय प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज रानीपुर राम आशीष ने विजेता तथा विजेता खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में एआरपी राजीव सिंहा संदीप यादव वेंकटेश्वर विश्वकर्मा अनिल पांडे अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ राजकुमार यादव मंत्री आलोक कुमार यादव वीरेंद्र बघेल रामजी यादव जेपी यादव प्रमोद यादव शशिकांत यादव मेवा लाल यादव रामचंद्र यादव राम आशीष यादव ब्लॉक व्यायाम शिक्षक विनोद यादव मनोज यादव मिठाई लाल यादव ओंकार यादव सुरेंद्र बहादुर सिंह राकेश सिंह रोहित सिंह जयप्रकाश सिंह सहित सैकड़ो शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे