जिले के मानपुर जनपद के ग्राम-पंचायत कछौंहा में पायोनियर सीड कम्पनी द्वारा फसल कटाई दिवस का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम के माध्यम से कम्पनी के क्षेत्रीय प्रतिनिधि नितीश ओझा ने पायोनियर 27P37 व अन्य हाइब्रिड धान के 5×5 यानी 25 वर्गमीटर एरिया की फसल कटाई करवाकर उसकी मिजाई के बाद वजन करके किसानों को उपज में अंतर दिखाया जिसमे 25 वर्गमीटर में पायोनियर 27P37 का वजन 18 किलो 400 ग्राम यानी 29 क्विंटल प्रति एकड़ आया वहीं उतने ही एरिया में अन्य हाइब्रिड का वजन 14 किलो 700 ग्राम यानी 23 क्विंटल प्रति एकड़ रहा!!कार्यक्रम में किसान श्री रामनरेश पटेल को इस उत्पादन के लिए सॉल व मेडल देकर सम्मानित किया गया साथ ही कम्पनी प्रतिनिधि द्वारा किसानों को सही बीज का चुनाव,विभिन्न कीट रोगों से बचाव सम्बन्धी जानकारी विस्तार से समझाई गईं जिससे किसान धान की खेती में अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकें!!कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कछौंहा के मनोज गौतम,रामप्रकाश पटेल,रामसन्त पटेल,दीना पटेल,लक्ष्मीकांत पटेल,त्रिभुवन प्रसाद गौतम आदि सैकड़ो किसान उपस्थित रहे!!