अक्तो: कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास लगभग 70 से ज्यादा लोगों को ले जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें छह यात्री बच गए, जबकि दर्जनों लोगों के मारे जाने की आशंका है. विमान कथित तौर पर अक्तौ हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
रूसी न्यूज एजेंसियों ने कहा कि अजरबैजान एयरलाइंस का विमान बाकू से रूस के चेचन्या के ग्रोजनी जा रहा था, लेकिन ग्रोजनी में कोहरे के कारण उसका रूट बदल दिया गया. कजाकिस्तान के अधिकारियों ने कहा कि विमान दुर्घटना में छह यात्री बच गए.
इस बीच सोशल मीडिया पर दुर्घटना के कथित दृश्य सामने आए, जिसमें विमान को जमीन पर गिरते और आग के गोले में बदलते हुए दिखाया गया है. अन्य दृश्यों में विमान के टूटे हुए अवशेषों के पास पहले बचावकर्मी दिखाई दिए, जो जीवित बचे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे थे.
अजरबैजान एयरलाइंस हादसे पर नहीं की टिप्पणी
कुछ रिपोर्टों में कहा गया है कि अजरबैजान एयरलाइंस की उड़ान 8243 में 70 से ज्यादा यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे, हालांकि, दुर्घटना पर अजरबैजान एयरलाइंस की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई है.
घायलों का इलाज जारी
न्यूज एजेंसी एएफपी ने स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से बताया कि पश्चिमी दुर्घटना में 14 लोग जिंदा बचे हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के क्षेत्रीय विभाग के बयान के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, “फिलहाल, 14 लोगों को क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से पांच गहन देखभाल में हैं.”
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार कजाख अधिकारियों का कहना है कि फ्लाइट 8243 में 62 यात्री और पांच चालक दल के सदस्य सवार थे.एजेंसी अधिकारियों के हवाले से बताया कि प्रारंभिक आंकड़ों से पता चलता है कि दुर्घटना में 25 लोग बच गए हैं.
ब्राजील में हुआ था विमान हादसा
हाल ही में एक और घातक विमान दुर्घटना में रविवार को एक छोटे विमान के ब्राजील के एक शहर में दुर्घटनाग्रस्त होने से 10 लोगों की मौत हो गई थी. मृतक विमान में सवार यात्री और चालक दल के सदस्य थे. ब्राजील की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि इस घटना में जमीन पर मौजूद एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.