मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पौध-रोपण अब जन-आंदोलन बन गया है। प्रदेशवासी अपने और प्रियजन के जन्म-दिवस, विवाह वर्षगाँठ और परिजन के पुण्य स्मरण पर पौधे लगा रहे हैं। सरकार और समाज के समन्वित प्रयासों के बेहतर परिणाम प्रदेश को मिलेगें। मुख्यमंत्री श्री चौहान श्यामला हिल्स उद्यान में पौध-रोपण के बाद मीडिया के प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पीपल, शहतूत और कचनार के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ मिशन सस्टेनेबल इंडिया के नेशनल कन्वीनर श्री सुनील कुमार सूद तथा गृह शिक्षा केंद्र के सर्वश्री राजा सोलंकी, पीयूष सोलंकी, संजय रजक, राकेश रजक और सुश्री पल्लवी सोलंकी ने पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ श्री अभिषेक बाजपेई तथा श्रीमती रिचा अभिषेक बाजपेई ने अपनी विवाह वर्षगाँठ पर पौधे लगाए। सर्व श्री कुलदीप शुक्ला, कल्पेश शुक्ला और धनेंद्र शुक्ला भी पौध-रोपण में सम्मिलित हुए।