जागरूकता अभियान में नशा मुक्ति को लेकर दी गयीं जानकारी
पं.रूद्र नारायण त्रिवेणी शर्मा मेमोरियल हाईस्कूल खडोवरा में हुआ आयोजन
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से हुआ कार्यक्रम
ललितपुर। पं.रूद्र नारायण त्रिवेणी शर्मा मेमोरियल हाईस्कूल खडोवरा में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से नशा मुक्ति भारत अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को चलचित्र एवं झांकियो के माध्यम से नशा मुक्ति के लिए जागरूक कर शपथ ग्रहण कराई। साथ ही साथ समाज के लोगो को नशा मुक्ति अभियान के लिए प्रेरित कर सकें। मौके पर राजयोगिनी बी.के.चित्ररेखा दीदी, राजयोगिनी बी.के.मायारानी दीदी, बी.के.प्रीती दीदी, बी.के.निशा बहन, बी.के.पूजा बहन, बी.के.शिवानी बहन, बी.के.यशवंत भाई, बी.के.जयप्रकाश भाई, बी.के.रोहित भाई, विद्यालय प्रबंधक पं.सुनील शर्मा वरिष्ठ पत्रकार, प्रधानाचार्य आशीष दीक्षित, उप प्रधानाचार्य राहुल पटेरिया, वरिष्ठ अध्यापक रामजू यादव, आकाश ग्वाला, आकांक्षा राजा एवं अंजली बुंदेला ने ज्ञान की देवी मां सरस्वतीजी की अर्चना वंदना करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विद्यालय में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। राजयोगिनी बी.के.चित्ररेखा दीदी ने बताया कि किस तरह वह नशा मुक्ति अभियान में अपनी अहम भूमिका निभा सकती हैं। अपने परिवार एवं आस पड़ोस के लोगों को नशा मुक्ति अभियान के माध्यम से उन्हें बेहतरीन जीवन शैली एवं उन्हें अपनी आत्म शक्तियों का ज्ञान करा सकती हैं। साथ ही साथ विद्यालय में झांकी के माध्यम से यह दर्शाया गया कि किस तरह कुंभकरण अपना सारा जीवन सोने में व्यतीत कर देता है, वह अपनी असल शक्तियों को नहीं जान पता है उसी प्रकार इंसान नशे की गिरफ्त में आकर अपना सारा जीवन बर्बाद कर लेता है और वह जिस माध्यम से इस धरती पर आया है। उसको भूल जाता है ऐसे ही रोचक कहानियों के जरिए उन्होंने छात्राओं को जागरूक किया। विद्यालय के प्रबंधक पं.सुनील शर्मा वरिष्ठ पत्रकार ने अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि नशा करना न केवल हमें शारीरिक रूप से कमजोर बनाता है, बल्कि हमें सामाजिक, मनोवैज्ञानिक और आर्थिक रूप से भी कमजोर बनाता है। इसके सेवन से शरीर के कई अंगों, जैसे दिल, फेफड़ों, गुर्दे, मस्तिष्क, मुंह, गला आदि को भी नुकसान पहुंचता है, जो एक गंभीर बीमारी का संकेत है। नशा परिवारिक, सामाजिक और व्यक्तिगत संबंधों में भी बाधा डालता है। यह नाराजगी, विश्वासघात और भारी संघर्ष जैसे कई समस्याओं को जन्म दे सकता है और जीवन को खराब कर सकता है। जब हम आर्थिक समस्याओं की बात करते हैं, तो इसे खाने से नौकरी खोना, आर्थिक संकट आदि जैसे समस्या उत्पन्न होती हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष दीक्षित ने छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत जागरुक करते हुए कहा कि नशा मुक्ति एक महत्वपूर्ण समस्या है जो समाज में अधिकतर व्यक्तियों को प्रभावित करती है। यह स्वास्थ्य, परिवार और आर्थिक स्थिति को खतरे में डाल सकती है। नशे के कारण व्यक्ति निरंतरता और सामाजिक दूरी महसूस करता है। नशा के सेवन से कई प्रकार की खतरनाक बीमारियां होती है जैसे मुंह का कैंसर, लीवर का खराब होना, फेफड़े का कैंसर, दिल का कैंसर इत्यादि जानलेवा बीमारियां मनुष्य को तन और धन से कमजोर कर देता हैं। नशा मुक्ति के लिए शिक्षा, जागरूकता, और सही दिशा-निर्देशन की आवश्यकता है। सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों की सहयोग भी महत्वपूर्ण है ताकि नशे के प्रति जनसंवाद और प्रतिबद्धता बढ़ सके। नशा मुक्ति से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आ सकता है जो समृद्धि, सुरक्षा और सामाजिक ताकत को बढ़ावा देगा। उप प्रधानाचार्य राहुल पटेरिया ने छात्र छात्राओं को बताया कि नशा मुक्ति एक महत्वपूर्ण मानविक उद्देश्य है, जिसका मकसद व्यक्ति और समाज को नशे की बुराई से मुक्त करना है। नशा मुक्ति का अर्थ होता है किसी व्यक्ति या समाज को नशे से मुक्त करना, अर्थात् नशे का सेवन करने से बचाव या उसकी नशा को दुर करने का प्रयास है। और साथ ही साथ व्यक्ति या समाज की स्वस्थ और सकारात्मक जीवन शैली को प्राथमिकता देना है और नशे के हानिकारक प्रभावों से बचाव करना होता है। वरिष्ठ अध्यापक राम जू यादव ने मंच संचालन की भूमिका निभाई एवं गीत के माध्यम से बताया कि नशा मुक्ति का महत्व न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य और जीवन के लिए है, बल्कि समाज के विकास के लिए भी अत्यधिक महत्वपूर्ण है। नशे का सेवन समाज में अपराध, गरीबी, और परिवारों के टूटने की प्रमुख वजह है। इस दौरान ग्राम प्रधान महोवत सिंह यादव, प्रबंधक पं.सुनील शर्मा वरिष्ठ पत्रकार, प्रधानाचार्य आशीष दीक्षित, उप प्रधानाचार्य राहुल पटैरिया, वरिष्ठ अध्यापक रामजू यादव, आकाश ग्वाला, आकांक्षा राजा एवं अंजली बुंदेला एवं अन्य समाज सेवी मौजूद रहें।




