खबर उन्नाव से है जहां पर भूमाफिया गैंगस्टर अपराधी नसीम अहमद द्वारा व उसके भाई फैज अहमद द्वारा सरकारी भूमि को निशाना बनाकर प्लाटिंग की जा रही थी कुछ दिन पूर्व सरकार द्वारा जिस घर की कुर्की की गई थी उस घर का ताला तोड़कर या माफिया सिंडिकेट घर पर निवास कर रहे थे इस की जानकारी होने पर पत्रकार द्वारा प्रमुखता से उनकी खबर चलाई गई जिससे नाराज होकर पत्रकार के ऊपर भूमाफिया नसीम अहमद,फ़ैज़ अहमद व उनके गुर्गे अंशुल ठाकुर द्वारा पत्रकार को रोककर कनपटी में कट्टा लगाकर जान से मारने का प्रयास किया गया आपको बताते चलें अंशुल ठाकुर जोकि गैंगस्टर का अपराधी है जिसको उन्नाव पुलिस द्वारा अभी तक गिरफ्तारी नहीं किया गया है उसने पत्रकार को रोक कर जान से मारने का प्रयास किया पीड़ित पत्रकार द्वारा पुलिस अधीक्षक उन्नाव को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई गई क्या योगीराज में इसी तरह पत्रकारों का होता रहेगा शोषण कब होगी इन माफियाओं के ऊपर कारवाई अब यह देखना है पुलिस अधीक्षक उन्नाव दीपक भूकर के राज्य में क्या माफियाओं का रहेगा बोलबाला कि अपराधी होंगे नतमस्तक