रायपुर। छत्तीसगढ़ चुनाव का दूसरा चरण 17 नवंबर को है। इसी क्रम में पार्टियों ने प्रचार-प्रसार की स्पीड बढ़ा ली है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में आज पीएम मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। चार महीने के भीतर प्रधानमंत्री सातवीं बार 13 नवंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। वह मुंगेली विधानसभा के जमकुही में सुबह 11 बजे से 11.40 तक सभा करेंगे। इसके बाद महासमुंद में सभा करेंगे। प्रधानमंत्री के इस प्रवास ने भाजपा नेताओं को चिंता में डाल दिया है।
दिवाली के तुरंत बाद भीड़ जुटाना मुख्य चुनौती
इस वक्त पार्टियों के लिए भीड़ जुटाना एक चुनौती बन गई है। ठीक दिवाली के दूसरे ही दिन बाद मोदी का आगमन होने के कारण सभाओं में भीड़ जुटाना भी बीजेपी के लिए किसी बड़े चैलेंज से कम नहीं होगा। लेकिन पार्टी के दिग्गज नेताओं ने इस जिम्मेदारी को लेते हुए तैयारियों के लिए अपनी ताकत झोंक दी है। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर स्वयं मोदी की सभा स्थल का जायजा ले चुके हैं। इसके पहले मोदी अपने दो दिवसीय प्रवास पर चार और पांच नवंबर को क्रमश: दुर्ग और डोंगरगांव पहुंचे थे।
कई विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया
पीएम मोदी ने इस दौरे से पहले छत्तीसगढ़ के बस्तर और जगदलपुर में भी चुनावी सभाएं कीं। ये रैलियां तीन तारीख हुईं। बस्तर में प्रधानमंत्री ने 27,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया था।
इसके बाद सितंबर को बिलासपुर और 14 सितंबर को मोदी ने प्रदेश के रायगढ़ में 6,350 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। साथ ही नौ जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लाक की आधारशिला भी रखी थी। इसके पहले रायपुर सात जुलाई को रायपुर में 7,600 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण व शुरुआत की थी।
17 को होंगे दूसरे फेज के चुनाव
छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान हो गया है। शेष रहीं 70 सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग होगी। तीन दिसंबर को मतगणना होगी। इसके पहले यहां आ चुके हैं मोदी इसके पहले मोदी ने चार नवंबर को दुर्ग, दो नवंबर को कांकेर में चुनावी सभा की थी।