नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम के अनुभवी एयर तेज गेंदबाज उमेश यादव के पिता तिलक यादव का निधन हो गया था। उमेश के पिता का निधन नागपुर में हुआ था। इसके चलते उमेश वापसी नागपुर लौट गए थे। लेकिन तीसरे टेस्ट से पहले वह फिर से टीम इंडिया के साथ जुड़ गए। वहीं उमेश यादव के पिता के जाने के बाद अब भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताते हुए उन्हें एक चिट्ठी लिखी है।
नरेंद्र मोदी ने उमेश यादव को लिखा खत
भारतीय पेसर उमेश यादव को पीएम मोदी ने पिता के निधन के संदर्भ में भेजे हुए खत में लिखा, ‘ आपके पिता श्री तिलका यादव जी के निधन के बारे में जानकर अत्यंत दुःख हुआ। पिता की छत्रछाया और उनका स्नेह जीवन का सशक्त आधार होता है। श्री तिलक यादव जी ने परिवार में अपनी विभिन्न जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘क्रिकेट जगत में आपकी अब तक की यात्रा के पीछे उनके त्याग और समपर्ण की बड़ी भूमिका रही है। आपने अपने जीवन में जो भी फैसले लिए, उन पर पूरा भरोसा जताते हुए वह आपके साथ हमेशा खड़े रहे।’ इसके अलावा प्रधानमंत्री ने चिट्ठी में उमेश के पिता के जाने पर उनको हो रही पीड़ा के बारे में भी बात की है।
सोशल मीडिया पर शेयर का पीएम मोदी को कहा शुक्रिया
35 वर्षीय उमेश यादव ने श्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजी गई इस चिट्ठी को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उनका धन्यवाद भी किया है। उमेश ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का खत शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे पिता जी के निधन पर आपके शोक संदेश के लिए धन्यवाद माननीय प्रधानमंत्री जी, यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मायने रखता है।’ इसके अलावा बात करें उमेश यादव की तो उनका प्रदर्शन इंदौर टेस्ट में जबरदस्त रहा था। उन्होंने मैच की पहली पारी में 12 रन देकर 3 अहम विकेट अपने नाम किए थे। बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत को 9 विकेट से मिली शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।
Post Views: 33