काबुल। अफगानिस्तान निमोनिया की चपेट में हैं। टोलोन्यूज की रिपोर्ट के अनुसार निमोनिया से देश में इस साल 2300 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई है।
गरीबी के कारण निमोनिया का प्रकोप बढ़ा
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता शराफत जमान अमरखिल ने बताया कि 10 लाख से अधिक बच्चे इस बीमारी से पीडि़त हैं। माना जाता है कि ठंड, भोजन की कमी, वायु प्रदूषण और गरीबी के कारण निमोनिया का प्रकोप बढ़ जाता है।
निमोनिया अभी भी मौत का एक प्रमुख कारण
अफगानिस्तान उन देशों में से एक है जहां निमोनिया अभी भी मौत का एक प्रमुख कारण है। तालिबान की सरकार में अफगानिस्तान की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। बुनियादी सुविधाओं की कमी है। देश मानवीय सहायता पर बहुत अधिक निर्भर है।