1008 संत श्री माहेश्वरी दास जी महराज की पुण्यतिथि।
ब्यूरो बांदा
बांदा-आज दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को पूर्व प्रधानमंत्री यशस्वी युगपुरुष स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी के जन्मदिवस के अवसर पर बांदा शहर स्थित सत्संग आश्रम भूरागढ पर आयोजित कार्यक्रम की श्रृंखला में प्राचीन कालीन आश्रम स्थित मंदिर में देव पूजन कर बाजपेई जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। उपस्थित सभी सदस्य/गणमान्य व्यक्तियों के साथ उक्त तिथि को ही 1008 संत श्री महेश्वरी दास जी महाराज की पुण्यतिथि पर भी आज हवन पूजन उपरांत लगभग आधा सैकड़ा व्यक्तियों के निमित्त भंडारा प्रसाद का भी आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी सम्मानित गणों में प्रमुख रूप से पंडित विभूति भूषण दीक्षित (कार्यक्रम,आयोजक) राकेश मिश्रा प्रोपराइटर अजंता टेंट हाउस,धर्मेंद्र सिंह जी के साथ विशेष उपस्थिति में संत 108 पागल बाबा जी महाराज एवं स्थान संरक्षक रूप में बड़ा भइया,शिव प्रसाद जी के साथ क्षेत्र के ग्रामीण महिलाओं का जनसमूह भी अपने उपस्थिति दर्ज कराते नजर आए।