हरिकेश द्विवेदी विशेष प्रतिनिधि
पीथमपुर : मध्यप्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर स्थित अनंत स्टील कंपनी जो की सरिया बनाती है । इन दिनों काफी मात्रा में धुएं के रूप में हवा में जहर घोलने का काम कर रही है। कंपनी के भीतर चिमनी तो लगी हुई है लेकिन यह केवल देखने मात्र के लिए है जबकि चिमनी के बजाय पूरा जहरीला धुआं खुले वातावरण में जाकर मिल रहा है। लिहाजा आसपास भारी मात्रा में प्रदूषण भी फैल रहा हैं । कंपनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से इस विषय में बात करो तो वे खुलेआम गुंडागर्दी एवं बत्तमीजी पर उतारू हो जाते हैं । इस मामले में प्रदूषण विभाग के कान में भी जूं तक नहीं रेंग रही । ऐसा लगता है मानो सारा सिस्टम इस तरह से सांठगांठ कर बैठा है मानों जनता की किसी को कोई परवाह नही हैं ।
पीथमपुर सेक्टर 3 जहां एक और घनी आबादी वाला क्षेत्र है वहीं रहवासी क्षेत्र के नजदीक इंडस्ट्रियल क्षेत्र भी है लिहाजा फैक्ट्रियों का सारा प्रदूषण ग्रामीण क्षेत्रों में जाता है जहां आसपास के रहवासी गंभीर बीमारी का शिकार हो रहे है। अनंत स्टील कंपनी तो इतना अधिक प्रदूषण फैला रही है की कंपनी के आसपास खड़ा रहना तो दूर गुजरना भी मुश्किल हो गया हैं । इस जहरीले धुएं से निकलने वाला प्रदूषण इतना घातक है की शरीर में जाते ही नुकसान करना शुरू कर दे। आसपास के ग्रामीणों और रहसवाइसों का कहना है की प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को इस बात की कोई चिंता नहीं है की पीथमपुर की हवा में जहर घुलता जा रहा है। उद्योगपति सिर्फ अपना उद्योग चला रहे है लेकिन उन्हें इस बात से कोई मतलब नही है की जनता एवं रहवासी उनके उद्योगों से निकलने वाले प्रदूषण से कितना परेशान हो रहे है। साथ ही पीथमपुर स्थित प्रदूषण विभाग तो लगभग ना के बराबर है । पिछले कुछ सालों का आंकड़ा देखें तो विभाग यह नही बता पाएगा की कितनी फैक्ट्रियों में प्रदूषण संबंधी कार्यवाही हुई है।
वहीं इस मामले में कंपनी प्रबंधक राजेश चौहान से चर्चा की गई तो उन्होंने पहले तो यह कहा की मौसम की वजह से ऐसा होता है बाद में खबर लगने के पश्चात मानहानि देने एवं उल जलूल बाते करने लगे …
खैर इस मामले की सूचना तमाम अधिकारियों तक कर दी गई है वहीं कुछ रहवासियों का कहना है की अगर जल्द ही इसका निराकरण नहीं हुआ तो वे अदालत में जनहित याचिका दायर करेंगे एवं कंपनी के खिलाफ आंदोलन भी करेंगे।