5 फरवरी को रायसेन जिले के भारकच्छ थाने के अंतर्गत दो रेत से भरे डंपरो में आग लगाने वाले आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। फरियादी शकील निवासी औबेदुल्लागंज की रिपोर्ट पर 5 फरवरी को वह अपने हेल्पर अरमान के साथ रेत भरकर मनकापुर के रास्ते से बाड़ी की तरफ से होकर भोपाल जा रहे थे।
तभी कुछ लोगों द्वारा उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दोनों डंपरो में आग लगा दी थी उनको अपनी जान बचाने मौके से भागना पड़ा था इस घटना को एसपी विकास कुमार शाह वाल ने गंभीरता से लेते हुए खुद मौके पर पहुंचे थे।
उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा को निर्देश दिए थे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई जिसमें बाड़ी एसडीओपी और भारकच्छ थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के मुख्य ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी।
उसी दौरान कल इस घटना में शामिल मुख्य आरोपी लक्ष्मण उर्फ गुड्डू कल्ला पिता विशाल सिंह ठाकुर उम्र 42 साल निवासी ग्राम मनकापुर एवं बलराम उर्फ बिट्टू प्रजापति उम्र 21 साल निवासी मनकापुर को गिरफ्तार तथा उनके द्वारा घटना में उपयोग किए जाने वाले हथियार कुल्हाड़ी माचिस व डंडे को भी जब्त किया है।
आरोपी मोनू को व भूरालाल दोनों को घटना के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था आरोपी अजय सिंह ठाकुर को दिनांक 11 फरवरी को भारकछत पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया सभी आरोपियों को न्यायालय बरेली में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।