पुलिस बल के साथ सायंकालीन गश्त पर निकले थानाध्यक्ष अमित पाण्डेय ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए
![](https://charchaaajki.in/wp-content/uploads/2024/12/Capture-design.jpg)
सीतापुर मछरेहटा हर रोज की तरह बृहस्पतिवार की शाम को थानाध्यक्ष अमित पाण्डेय अपने पुलिस बल के साथ मछरेहटा कस्बा की शान्ति व्यवस्था किसी भी प्रकार कोई आपराधिक घटना घटित न हो और लोगो के अन्दर किसी भी प्रकार भय उत्पन्न न हो के उद्देश्य से कस्बा भ्रमण के लिए निकले थानाध्यक्ष अमित पाण्डेय कुछ महीने पूर्व ही थाना मछरेहटा मे आए हुए लेकिन अपनी निष्पक्ष एवं विधिक कार्यशैली के कारण थाना क्षेत्र के लोगो के द्वारा सराहना के पात्र बने हुए है।