



थाना बिसवां पर पुलिस सांस्कृतिक कार्यक्रम (भजन संध्या) एवं
बड़ा खाना का हुआ आयोजन
सीतापुर थाना बिसवां पर पुलिस सांस्कृतिक कार्यक्रम (भजन संध्या) एवं बड़ा खाना का आयोजन किया गया है जिसमें अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र, लखनऊ प्रशान्त कुमार सम्मिलित हुए एवं सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाया। द्वारा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों से वार्ता की गयी एवं उनका कुशलक्षेम पूछते हुए उन्हें भोजन कराया गया तथा उनके द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना भी की गयी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सीतापुर चक्रेश मिश्र एवम् अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह तथा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।



