*अध्यापक की हुई अज्ञात कारणों से मौत ,पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम*
*चार दिनों बाद होना था सेवानिवृत्त*
हमीरपुर ब्यूरो :–
जनपद के बिवांर थाना /कस्बा निवासी अध्यापक राम सजीवन प्रजापति (61) पुत्र रामनाथ प्रजापति की अज्ञात कारणों से मौत हो गई। दिवंगत अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय बांधुर बुजुर्ग में अध्यापक थे।बुधवार सुबह वह अपने घर पर अचेत हालात में मिले ,जिसपर परिजन उन्हें छानी सीएचसी ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत करार दे दिया।।मृत अध्यापक के छोटे भाई सुरेश एडवोकेट ने बताया कि उन्हें आने वाली 31 मार्च को सेवानिवृत्त होना था।बताया कि बीते मंगलवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे पड़ोसी उन्हें दूध देकर गया था उस समय वे बिलकुल ठीक थे ,लेकिन सुबह जब वही दूध देने आया तो वे बिस्तर पर अचेत लेटे पाए गए ,जिसके बाद उसने परिजनों को बताया।मृतक अध्यापक के दो पुत्रियां तीन पुत्र बताए गए ,जिनमें से पुत्रियों की शादी हो चुकी है।बताया गया कि दिवंगत अध्यापक बीते लगभग दस सालों से अपनी पत्नी व बच्चों से अलग रहता था।मौत का कारण पता न चलने से परिजनों ने पोस्टमार्टम कराया है।





