पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज में नियुक्त क्षेत्राधिकारी जय सिंह परिहार जी S/O विजयबहादुर जी निवासी- ग्रा0 शादीपुर, थाना-आँग, जनपद-फतेहपुर के महाकुंभ नियंत्रण कक्ष प्रभारी का दायित्व सफलता पूर्वक निर्वहन करने के उपरांत 27.02.25 को हुई दुःखद मृत्यु पर पुलिस आयुक्त कानपुर सहित समस्त पुलिस परिवार ने भैरव घाट में उनके पार्थिव शरीर को कंधा देकर श्रद्धांजलि अर्पित की






