चोरी की 06 मोटरसाइकिल बरामद
ब्यूरो चित्रकूट
चित्रकूट । पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री राज कमल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी सीतापुर एवं चौकी शिवरामपुर की संयुक्त टीम द्वारा चोरी की 04 घटनाओं का खुलासा 02 अभियुक्तों को चोरी की 06 मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में 1. चुन्नु कुशवाहा पुत्र चिरौजी लाल निवासी पुराना बस स्टॉप सीतापुर जनपद चित्रकूट
2. अनुज गौर उर्फ गौधा उर्फ जोधा पुत्र अरुण सिंह निवासी ग्राम मरझा थाना पैलानी जनपद बांदा ,उल्लेखनीय है कि जनपद में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा चोरियों के खुलासे हेतु चौकी प्रभारी सीतापुर अनिल गुप्ता, चौकी शिवरामपुर सत्यमपति त्रिपाठी व उनकी टीमों को लगाया गया था। आज दिनाँक 19.11.2024 को दोपहर 15.30 बजे लैना बाबा तिराहा पर वाहन चेकिग के दौरान 02 व्यक्ति अलग-अलग बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल से शिवरामपुर की तरफ से आ रहे थे जिनको रोककर गाड़ी के कागजात के बारे में पूछा गया तो बताने में असमर्थता प्रकट की बाद गहनता से पूंछताछ करने पर 01व्यक्ति ने अपना नाम चुन्नु कुशवाहा पुत्र चिरौजी लाल निवासी पुराना बस स्टॉप सीतापुर जनपद चित्रकूट बताया जिसके कब्जे से 01 अदद मोटरसाइकिल हीरो एचएफडीलक्स रंग काला आसमानी बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर की जिसका चेसिस नं0 MBLHAC023K9K25241PFMS ई-चालान एप पर वाहन को चैक किया गया तो वाहन स्वामी नाम वसीम खाँ पुत्र मो0 यासीन निवासी राघवपुरी चौकी सीतापुर जनपद चित्रकूट निकला दूसरे ने अपना नाम अनुज गौर उर्फ गौधा उर्फ जोधा पुत्र अरुण सिंह निवासी ग्राम मरझा थाना पैलानी जनपद बांदा जिसके कब्जे से 01 अदद मोटरसाइकिल हीरो स्पेण्डर रंग नीला काला बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर की जिसका चेसिस नं0 MBLHA10CGGHG24343 ई-चालान एप पर वाहन को चैक किया गया तो वाहन स्वामी का नाम कुलदीप सिंह पुत्र महेन्द्र निवासी गाँधीगंज रुपाली लॉज कर्वी चित्रकूट निकला। दोनों अभियुक्तों से कड़ाई से पूंछताछ कि गयी तो चुन्नु उपरोक्त ने बताया कि मैने यह गाड़ी शंख चौराहा सीतापुर से चोरी की थी व अनुज गौर उपरोक्त ने बताया कि मैने यह गाड़ी जिला अस्पताल सोनेपुर से चोरी की थी। इसके अलावा हम दोनों ने 04 अन्य मोटरसाइकिल चोरी की है जिन्हे हम दोनों रामसैया के करीब सघन झाड़ियों में छिपाए है,बताए गये स्थान पर जाकर देखा गया तो झाड़ियों से 04 अदद चोरी मोटरसाइकिल जिनके न्मबर क्रमशः 1. डीलक्स रंग लाल काला रजिस्ट्रेशन नम्बर UP96C3515 वाहन स्वामी का नाम संतोष कुमार पुत्र बुधई निवासी हरिजन बस्ती थाना मऊ 2. डीलक्स रंग हरा काला रजिस्ट्रेशन नम्बर UP96K1914 वाहन स्वामी का नाम रामनरेश पुत्र गोपाली उर्फ रामकिशुन निवासी कटरा गूदर 3. बजाज डिस्कवर रंग नीला काला UP71R7162 वाहन स्वामी का नाम संतोष पुत्र चन्दन निवासी नई बाजार खागा फतेहपुर, चौथी मोटरसाइकिल हीरो होण्डा पैशन प्रो रंग नीला काला जिसका चेचिस नम्बर घिसा हुआ है ई-चालान पर कोई डिटेल प्राप्त नही हुई है। इन दोनो अभइयुक्तों के द्वारा इन वाहनों के बारे में बताया गया कि मोटरसाइकिल UP96C3515 ग्राम बघौड़ा से,मोटरसाइकिल UP96K1914 सीतापुर कस्बे से चोरी की थी। मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर 100 सीसी व जिस गाड़ी का चेचिस नम्बर स्पष्ट नही है इन दोनों मोटरसाइकिल को बाहर से चुरा कर लाए थे । बरामद वाहनों केसम्बन्ध में जरिये दूरभाष थाने से जानकारी की गयी तो बताए कि वाहन सं0 UP63K3051के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 708/2024 धारा 303(2) बीएनएस,वाहन संख्या UP96 F2076 के सम्बन्ध में मु0अ0सं 551/024 धारा 303(2) बीएनएस व वाहन सं0 UP96C3515 के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 455/024 धारा 303(2) बीएनएस, वाहन सं0 UP96K1914 के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 595/024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है। माल बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी।